ब्रेकिंग न्यूज़

कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

किलिमंजारो-अरारत पर्वत के बाद अब माउंट एवरेस्ट को फतह करेगी बिहार की बेटी लक्ष्मी झा: आर के सिन्हा

किलिमंजारो-अरारत पर्वत के बाद अब माउंट एवरेस्ट को फतह करेगी बिहार की बेटी लक्ष्मी झा: आर के सिन्हा

14-Nov-2023 06:17 PM

By First Bihar

PATNA: कहते हैं कि अगर किसी के सपनों को को पंख देने वाला मिल जाए तो उसके सपने जल्द सच होते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाने जा रही हैं सहरसा की बेटी लक्ष्मी झा, जो माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरायेंगी। तब बिहार को और ख़ास कर मुझे गर्व होगा कि सरकार के बिना सहयोग से एक बेटी नया कीर्तिमान रचेगी। ये बातें पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कही।


उन्होंने कहा कि बिहार के सहरसा जिले के बनगांव की रहने वाली लक्ष्मी झा मेरे पास कुछ साल पहले आई और पर्वतारोहण की इच्छा जताई। मैंने हरसंभव मदद की तब उसके अंदर के टैलेंट ने काम करना शुरू किया और एक के बाद एक अभियान में आज वो सफलता प्राप्त कर रही हैं। आर के सिन्हा ने कहा कि पिछले दिनों तुर्की की सबसे ऊंची चोटी (16854 फीट) अरारत पर्वत पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन करने का काम किया है। उसके पहले अफ्रीका की सबसे ऊंची किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा लहराया है।


आर के सिन्हा ने सिन्हा ने कहा कि एवरेस्ट की 8,850 फीट की चढ़ाई करना कोई साधारण काम नहीं है और इसके लिए लक्ष्मी का ट्रेनिंग सेशन नेहरु इंस्टीट्यूट उत्तर काशी से अभी भी चल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि लक्ष्मी एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर दुनिया में बिहार का नाम रौशन करेंगी। आर के सिन्हा ने कहा कि बिहार में ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें अभिभावक जैसा प्यार मिले आगे बढ़ने का अवसर मिले तो बिहार का नाम दुनिया भर में और रौशन होगा। बिहार का अपना खोया हुआ गौरव ये युवा ही दिला सकते हैं माध्यम तो बनना पड़ेगा न तो बिहार सरकार के भरोसे न जाने कितनी प्रतिभाओं को खिलने का अवसर नहीं मिला पाया।


पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर पहुंची हूं उसका सारा श्रेय मेरे अभिभावक और मोटिवेशनल गुरु आर के सिन्हा को जाता है जिन्होंने मुझे अफ्रीका, तुर्की समेत कई देशों में में जाने का अवसर दिलाया। मुझे किसी चीज कि कभी कमी नहीं होने दी और पूरे लगन से मैंने सफलता हासिल की। अपने पिता के सामने मैं जो नहीं बोल पाई उसे आर के सिन्हा ने अभिभावक की तरह सुना और बड़ा सहयोग और प्यार दिया। कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। इसके लिए फिजिकल, मेंटल फिटनेस समेत कई ट्रेनिंग लगातार कर रही हूं। पिछले दिनों मैंने ब्लैक पिक माउन्टेन 6,3 87 फीट के सबमिट को पूरा कर किया और अब मार्च से मई के बीच मेरा गोल एवरेस्ट है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं बिहार और आर के सिन्हा सर का नाम दुनिया में रौशन करूंगी।