ब्रेकिंग न्यूज़

Tajpur Bakhtiyarpur Ganga Bridge : बिहार में ताजपुर–बख्तियारपुर गंगा पुल निर्माण में तेज़ी लाने के लिए मुख्य सचिव की सख्ती, अधिकारियों को चेतावनी Bihar News: प्रदूषण के मामले में दिल्ली से भी आगे पटना, AQI देख स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित Bihar Teacher Vacancy : शिक्षकों की बहाली में देरी तय ! 23 जिलों से अब तक नहीं मिली रिक्ति; टीआरई 4 की तारीख पर संशय Bihar cold wave : कड़ाके की ठंड से कांप रहा बिहार, स्कूलों की टाइमिंग बदली; पटना में इस समय से पहले नहीं लगेगी पहली कक्षा Bihar weather update : बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड! कैमूर 6.4°C, पटना का AQI 330 पार; कोहरा और शीतलहर से बढ़ी परेशानी बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये?

मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग की निर्मम हत्या! एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग की निर्मम हत्या! एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

27-Feb-2021 02:08 PM

By SANT SAROJ



SUPAUL:  नहर के पास नाबालिग बच्चे का लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना सुपौल सदर थाना के बिजलपुर गांव की है। लाश की पहचान वार्ड 4 निवासी शिवजी चौधरी के इकलौते बेटे 13 वर्षीय दिलखुश के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने बकौर-परसरमा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने इस दौरान मुख्य सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया गया। जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और यातायात बहाल हो सका।   


क्या है पूरा मामला

सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव की इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में है। मासूम की निर्मम हत्या के बाद लाश को जमीन में दफनाए जाने से लोग काफी आक्रोशित है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे है। परिजन मोबाइल चोरी को घटना का कारण बता रहे हैं। परिजनों की माने तो शिवजी चौधरी के इकलौते बेटे दिलखुश पर मोबाइल चोरी का आरोप पड़ोस में रहने दो भाइयों ने लगाया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अरविंद चौधरी और धरविन चौधरी ने मिलकर मासूम की निर्मम हत्या कर दी है। दरअसल दोनों भाइयों (अरविंद चौधरी और धरविन चौधरी) का मोबाइल बीते दिनों चोरी हो गया था। जिसके बाद ही दिलखुश शुक्रवार की दोपहर से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।


परिजनों ने बताया कि अरविंद चौधरी ने ही भाई के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इनकी माने तो हत्या के बाद लाश को पहले घर के आंगन में दफना दिया गया। जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए आंगन से हटा नहर में फेंक दिया गया। जब वहां से गुजर रहे एक बच्चे की नजर पानी में पड़े लाश पर पड़ी तब वो इस बात की जानकारी गांव वालों को देने जा रहा था तभी हत्यारों ने वहां से भी लाश को गायब कर दिया और नहर के पास जमीन में उसे फिर से दफना दिया। बच्चे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद नहर के पास दफनाए गए लाश को बाहर निकाला गया और शव की पहचान करायी गई। पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।