Bagaha railway gate attack : रेलवे गेट पर हमला, गेटमैन को पीटकर किया बेहोश; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन Teacher Transfer 2026 : शिक्षकों को इस दिन तक मिल जाएंगे स्कूल, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को लेकर विभाग ने जारी किया नया अपडेट cigarette price hike India : 1 फरवरी से महंगे होंगे गुटखा, बीड़ी और सिगरेट, सरकार ने बढ़ाया टैक्स; अधिसूचना जारी Bihar healthcare : डॉक्टरों के लिए दवा पर्चे पर जेनेरिक नाम लिखना अनिवार्य, यह निर्देश भी हुआ जारी working women hostel Bihar : कामकाजी महिलाओं के लिए फ्री हॉस्टल शुरू, सिर्फ 3000 रुपये मासिक भोजन शुल्क; 50 बेड की क्षमता Bihar land acquisition : बिहार में जमीन मुआवजा समस्याओं का तुरंत समाधान, रैयत अब सप्ताह में दो दिन भू-अर्जन पदाधिकारी से कर सकते हैं संपर्क Patna encounter : पटना में सुबह -सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को मारी गोली; हत्या और रंगदारी-लूट मामलों में था शामिल Patna High Court news : पटना हाईकोर्ट में नया चीफ जस्टिस, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य न्यायाधीश Patna municipal corporation : पटना में 26 प्रमुख सड़कों से आज से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू; डीएम ने दी सख्त चेतावनी Bihar Vigilance Bureau : SDO, CDPO, मुखिया, मजिस्ट्रेट, फॉरेस्टर सहित 8 भ्रष्टाचारियों की 4.14 करोड़ की संपत्तियां होंगी जब्त, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
17-May-2021 05:15 PM
PATNA : यूपी सरकार की ओर से गंडक नदी की धारा को मोड़ने के लिए निर्माणाधीन पायलट चैनल के निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी गई है. बिहार बीजेपी के नेताओं की पहल पर यह बड़ा कदम उठाया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खुद इसकी जानकारी दी है कि पायलट चैनल के निर्माण को बंद करा दिया गया है. अगर किसी ने निर्माण कार्य को शुरू किया तो मशीनें जब्त कर ली जाएंगी. साथ ही ठेकेदार की गिरफ्तारी भी होगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि "मंत्री नारायण प्रसाद और विधायक विनय बिहारी मेरे निवास स्थान पर आए थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 किलोमीटर के चैनल का विस्तृत नक्शा देते हुए समझाया कि इससे हमारे जोगापट्टी से लेकर बैरिया और नौतन के तटबंधों पर बुरा असर पड़ेगा. अभी मेरी जल संसाधन के सचिव से इस पर विस्तृत चर्चा हुई और यह काम रोक दिया गया है. धनहा ठकराहा से लेकर जोगापट्टी बैरिया तक के किसी भी नागरिक को लगता है कि आज से कभी भी यह काम हो रहा है तो शीघ्र हम तीनों में से किसी को सूचित करें. निश्चित तौर पर ठेकेदार की गिरफ्तारी भी होगी और उनका सारा मशीन जप्त भी कर लिया जाएगा.
संजय जायसवाल ने स्पष्ट किया कि "70 फीट चौड़ा 30 फीट गहरा और 10 किलोमीटर लंबा चैनल बनना था जिसे हम लोगों ने पूर्णतः रोक लगा दिया है. क्योंकि इससे हमारे जोगापट्टी से लेकर नौतन तक के तटबंधों के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता." गौरतलब हो कि पायलट चैनल के निर्माण पर भाजपा विधायक विनय बिहारी के विरोध के बाद सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने इसपर एतराज जताया था. उधर पश्चिम चंपारण जिले के दियारे के गांवों में पायलट चैनल निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए गोलबंदी शुरू हो गई थी. लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गंडक नदी के तट पर बसे गांवों को कटाव और बाढ़ से बचाने के लिए पायलट चैनल का निर्माण करा रही है. ताकि नदी की धारा यूपी सीमा से सटकर बहने के बजाय बिहार की ओर आकर बहने लगे. योगी सरकार के इस निर्णय को लेकर विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी के इस्तीफे की चेतावनी के बाद अब नीतीश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नारायण प्रसाद ने विरोध जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा और विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर चैनल निर्माण कार्य बंद कराने का अनुरोध किया.
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश की एजेंसी द्वारा चैनल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश की नदियों की मुख्य धारा बिहार की गंडक नदी में हो जाएगी. इससे चंपारण तटबंध पर दबाव बढ़ेगा, जिसका असर योगापट्टी, बैरिया और नौतन प्रखंड में पड़ेगा. बाढ़ की तबाही में जिला मुख्यालय बेतिया भी प्रभावित हो सकता है. बेतिया के एसडीओ द्वारा चैनल निर्माण पर रोक के बाद रात में काम कराया जा रहा है. इससे जनता में काफी आक्रोश है. अगर सरकार ने इस संदर्भ में कोई निर्णय लिया है तो उसकी समीक्षा होनी चाहिए.
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक विनय बिहारी ने निर्माणाधीन पायलट चैनल का विरोध करते हुए डीएम को संबोधित एक विडियो संदेश जारी किया था. उन्होंने कहा कि योगापट्टी प्रखंड की 70 हजार आबादी के जीवन का सवाल है. उसको बचाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो मैं अपने पद का भी त्याग कर दूंगा. इस लिए इसे अपने स्तर से देखिए. मेरी बात को मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री और विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाईए. नदी के धारा को मोड़ने की अनुमति बिहार सरकार की ओर से किस तरह से दी गई है, यह मुझे मालूम नहीं है.
उन्होंने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को भी एक पत्र लिखा. पत्र में कहा कि चैनल निर्माण होने के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र के 10 पंचायतों के लोग बाढ़ के कारण विस्थापित हो सकते हैं. बैरिया प्रखंड के कई गांव का भी अस्तित्व समाप्त हो सकता है. उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की ओर से इस चैनल का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें बिहार सरकार की भी सहमति है. जबकि यहां के लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. अगर यहां के लोगों को सुरक्षित किए बिना इस चैनल का निर्माण कराया गया तो वे कार्य नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ी तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
गौरतलब हो कि पायलट चैनल निर्माण का असर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के कई प्रखंडों के दर्जनों गांवों पर पड़ने की आशंका है. इन गांवों के लोगों का कहना है कि यूपी के कई गांवों में हर साल बाढ़ और कटाव से तबाही मचती है. अब यूपी सरकार ऐसा चैनल बना रही है, जिससे ये तबाही अब बिहार के हिस्से में आ सकती है.