ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था
14-Aug-2022 05:05 PM
PATNA: पटना के 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास से बड़ी खबर आ रही है। जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने कई विधायक पहुंचे हैं। जिन विधायकों के मंत्रीमंडल में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं वे तमाम विधायक तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। सुबह से ही इन नेताओं के मुलाकात का सिलसिला जारी है। जेडीयू विधायक बीमा भारती भी उपमुख्यमंत्री से मिलने पहुंचीं। बीमा भारती ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के बाद पिताजी से मिलने दिल्ली चले गये थे कल ही पटना लौंटे हैं तेजस्वी भाई। आज हम उनसे मिलने आए हैं।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने लेफ्ट के विधायक भी पहुंचे। हालांकि लेफ्ट के विधायकों का कहना हैं कि तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने पर वे बधाई देने पहुंचे हैं। वही रामबलि सिंह यादव ने भी कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को वे भी बधाई देने पहुंचे। माले विधायक संदीप सौरव की माने तो हमारी पार्टी ने यह घोषणा की गयी कि हमलोग सरकार का समर्थन करेंगे लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। संदीप सौरव भी बधाई देने राबड़ी आवास पहुंचे हैं।
16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चा के बाद राबड़ी आवास में हलचल मची हुई है। राजद विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि सच्चाई यह है कि हमलोगों को किसी तरह की सूचना नहीं है। मीडिया में मंत्री के रूप में मेरा नाम चल रहा है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह मुझे नहीं मालूम। हम तो उपमुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे हैं।
वही राजद विधायक भाई विरेन्द्र का कहना है कि हमने तो पहले ही कहा था कि देश के समाजवादियों को एक मंच पर आना चाहिए और आज वहीं हुआ भी। आज बिहार में एनडीए में टूट हुई और महागठबंधन की सरकार बनी। बीजेपी देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है हर व्यक्ति यह चाहता है कि खतरा खत्म हो जाए उसका सफाया हो जाए।
वही भाकपा-माले के विधायक महबूब आलम भी तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे उन्होंने बताया कि हमलोग सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल नहीं हो रहे है। विपक्ष की एकता को मजबूत करेंगे। महंगाई, बेरोजगारी, जातीय जनगणना इन तमाम मुद्दों पर हमारा समर्थन सरकार को रहेगा। अश्वमेघ घोड़े के लगाम को रोककर बैठा दिया। बिहार से शुरूआत हो चुकी है 2024 में निर्णायक सिकस्त देने की तैयारी हमलोगों ने कर दी है। नीतीश जी को काम करने दीजिए।
भाकपा माले ने बिहार में विकास के लिए समर्थन दिया है। बीजेपी की उल्टी गिनती की शुरुआत हो चुकी है। बीजेपी ने बिहार में बुलडोजर चलाया जिसका जवाब बिहार की जनता ने उनकी छाती पर बुलडोजर चलाकर दिया है। बीजेपी ने कॉरपोरेट घरानों का 11 लाख करोड़ माफ कर दिया है इन तमाम लोगों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा।