ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी

मंत्री बनने के बाद चेनारी विधायक मुरारी गौतम राहुल गांधी से मिले..कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा

मंत्री बनने के बाद चेनारी विधायक मुरारी गौतम राहुल गांधी से मिले..कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा

19-Aug-2022 05:22 PM

DELHI: बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। मुरारी गौतम ने मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी से मंत्री के रूप में बेहतर काम और आम जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होने कहा कि पिता के सपनों और रोहतास की उम्मीदों को एक मंत्री-विधायक के रूप में पूरा करूंगा। राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान मुरारी गौतम के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी मौजूद थे।


मुरारी गौतम रोहतास के चेनारी से विधायक है। उनका राजनीतिक सफर भी संघर्ष से भरा रहा है। उन्होने राजनीति में आने के लिए सरकारी शिक्षक की नौकरी छोड़ दी और सफल राजनीतिक यात्रा पर निकल पड़े। पिता के मृत्यु के बाद उन्होने शिक्षक की नौकरी छोड़कर चुनावी राजनीति में कदम रखा। इसी बीच चेनारी से तत्कालीन विधायक ललन पासवान के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हुआ जिसमें मुरारी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए। उस चुनाव में मुरारी को जीत मिली और वो विधायक बन गए, लेकिन इसके बाद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।


12 वर्षो के संघर्ष के बाद 2020 में कांग्रेस ने एक बार फिर मुरारी गौतम को चेनारी से चुनावी मैदान में उतारा। मुरारी ने उस चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार को 17 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्हे कांग्रेस के कोटे से मंत्री बनाया गया और पंचायती राज विभाग जैसा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।


मुरारी गौतम को लेकर एक दिलचस्प बात ये भी है कि वो बिहार सरकार में सबसे कम पैसे वाले मंत्री भी है। विधानसभा चुनाव में दिये गए हलफनामे में अनुसार मुरारी गौतम सबसे कम पैसे वाले मंत्री है जिनके पास 17.66 लाख की संपत्ति है। दूसरे सबसे कम पैसे वाले मंत्री आरजेडी कोटे से मंत्री बने मोहम्मद इसराइल मंसूरी है जिनकी संपत्ति 95 लाख से अधिक की है।


वही नई सरकार में सबसे धनी मंत्री आरजेडी के समीर महासेठ है जिनकी 24.45 करोड़ की संपत्ति है। दूसरे सबसे धनी मंत्री कार्तिक कुमार है जिनके पास 22 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। तीसरे नंबर में जल संसाधन मंत्री संजय झा है जिनके पास 22 करोड़ की संपत्ति है। दरभंगा ग्रामीण से जीतकर आये आरजेडी कोटे से मंत्री बने ललित यादव पर 2.35 करोड़ का कर्ज है।