Bihar News: हाईकोर्ट फर्जी नियुक्ति घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद Bihar News: बिहार के 2 जिलों में बम की अफवाह के बाद हरकत में आई ATS, जांच के बाद 3 गिरफ्तार Bihar Crime News: पशु चोरी को लेकर हुई हिंसा में एक की मौत, पुलिस पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण Bihar Weather: भीषण गर्मी से 3 दिन परेशान रहेंगे बिहारवासी, इन जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग की विशेष चेतावनी BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ
12-Jan-2020 02:49 PM
By Rahul Singh
PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के तेवर लगातार तल्ख होते चले जा रहे हैं। मांझी ने आरजेडी के 150 सीट के दावों पर भड़कते हुए कहा कि किसी की डिक्टेटरशिप यहां नहीं चलेगी। कोर्डिनेशन कमिटी की बात उठाते हुए कहा कि अगर ज्यादा परेशानी हो रही तो महागठबंधन को भंग कर दे। वहीं उन्होनें तेजस्वी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए हैं।
जीतन राम मांझी ने आज कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर किसी को अपनी मनमर्जी ही करनी है तो महागठबंधन चलाने की जरुरत ही क्या है, भंग कर दें इसे। उन्होनें कहा कि मैं बार-बार कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की बात करता रहा हूं। जिसके जरिए सभी पार्टियां एक फोरम में अपनी बात रख सकेंगी। लेकिन आज तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।उन्होनें दो टूक कह दिया किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी।
मांझी इतने पर ही नहीं रुके उन्होनें कहा कि लालू यादव के हाथ में नेतृत्व था तो बात कुछ और थी लेकिन अभी का नेतृत्व पावरफुल नहीं है। सभी दल जबतक एक साथ नहीं बैठेंगे तबतक नेता का कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। उन्होनें कहा कि एनडीए के अंदर भी कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग हो रही है। यहीं संवैधानिक तरीका भी है महागठबंधन चलाने का किसी एक का निर्णय कहीं से मान्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि महागठबंधन को भंग करना है तो कर दें लेकिन महागठबंधन की टूट का मतलब होगा सीधे तौर पर बीजेपी को मदद पहुंचाना।
बता दें कि आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने दावा किया था कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे। वहीं आरजेडी की तरफ से महागठबंधन में डेढ़ सौ सीटों पर दावेदारी भी पेश की गई थी।विजय प्रकाश ने कहा है कि आरजेडी की तैयारी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर है और पार्टी कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी नेता ने कहा है कि लालू यादव ने तेजस्वी के नेतृत्व पर मुहर लगा दी है और महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों को इसे मानना ही पड़ेगा। इसके पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेजस्वी के नेतृत्व को अपने पार्टी का अंतिम फैसला बताया था।
इधऱ कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह भी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट को लेकर तेजस्वी के नाम को स्वीकार करने से मना करते हुए इस पर चर्चा की जरूरत बता चुके हैं।वहीं जीतन राम मांझी पहले से ही किसी दलित या मुस्लिम को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग कर रहे हैं।