India Pakistan: खौफ में जी रही पाकिस्तानी सेना, आर्मी हेडक्वार्टर को अब रावलपिंडी से हटाने की तैयारी 1st Bihar का फिर बजा डंका...ठेकेदार से मिलकर करोड़ों के भ्रष्टाचार में RCD के 'अधीक्षण-कार्यपालक अभियंता' सस्पेंड, हमने 25 दिसंबर को ही बड़े खेल का किया था खुलासा Bihar News: लापरवाही या मनमानी? करोड़ों की लागत से बनी सदर अस्पताल बिल्डिंग हो रही बर्बाद, विभाग बिल्कुल मौन Patna Pink Bus: महिलाओं के लिए पटना में शुरू हुई VIP बस सेवा! इतना सस्ता किराया कि यकीन नहीं होगा! Bihar Jharkhand Trains Cancelled: बिहार-झारखंड रुट की ये ट्रेनें 12 दिनों तक बंद, जानें वजह... BN College bomb blast case: पटना बीएन कॉलेज बमकांड का मुख्य आरोपी दीपक गिरफ्तार, जहानाबाद के दो अन्य छात्र भी हिरासत में Road Accident: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे Bihar News: शिवहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस Short Term Courses After 12th: 12वीं के बाद करियर की नई राह: शॉर्ट-टर्म कोर्स से जल्दी नौकरी और बढ़िया सैलरी Bihar-Nepal Border: बिहार घुसने की फिराक में 10 से ज्यादा आतंकी, सीमा पर हाई अलर्ट
22-May-2021 03:38 PM
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या इन दिनों खूब चर्चा में हैं. बिहार में लालू और तेजस्वी के विरोध में खड़े बड़े नेताओं को सोशल मीडिया के जरिए कोसना उनका दिनभर का काम बन चुका है. रोहिणी ने दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को गिरगिट तक बता दिया था. लालू की बेटी को जवाब देना मांझी ने मुनासिब नहीं समझा तो उनकी बहू दीपा मांझी ट्विटर और कमान संभाली.
जीतन राम मांझी के बेटे और नीतीश कैबिनेट के मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने शुक्रवार को एक के बाद एक रोहिणी को लेकर कई ट्वीट किए लेकिन शुक्रवार को रोहिणी का ट्विटर अकॉउंट सुशील मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण लॉक हो गया था.
शनिवार की सुबह रोहिणी का अकॉउंट ओपन हो गया लेकिन उन्होंने मांझी की बहू दीपा मांझी के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. शनिवार की दोपहर तक रोहिणी ने जब दीपा मांझी का नोटिस नहीं लिया तो आखिरकार दीपा मांझी ने एक बार फिर रोहिणी को टैग करते हुए नया ट्वीट किया.
मांझी की बहू ने अपने ताज़ा ट्वीट में लिखा... हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे.
राजद परिवार के लोग..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
जन सेवा कर रहे हैं..
गिरगिट सा रंग बदलने वाले..!
जरा ये बता दे हमें तू..!
समधिन दामाद से कौन सा..!
सेवा कर करवा रहे हो तुम..!
होटल में रंगरेलियां..!
मनाते हुए पकड़े गए..!
अपने नालायक बेटे से..!
कौन सा सेवा करवा रहे हो तुम..!
पलटू का तलवा चाटने वाले..!
दीपा मांझी ट्विटर पर अभी नई हैं. जनवरी महीने में इसी साल उनका ट्विटर अकॉउंट बना है. उनको फॉलो करने वालों की संख्या भी अभी 800 से कम है जबकि रोहिणी नवंबर 2017 से ट्विटर पर एक्टिव हैं. तकरीबन 55 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया के जानकार बताते हैं कि रोहिणी दीपा मांझी को बहुत तरजीह नहीं देना चाहती हैं. शायद यही वजह है कि वो दीपा मांझी के ट्वीट पर रिप्लाई नहीं कर रहीं. शायद इसलिये भी क्योंकि लालू की इस बेटी को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से ट्विटर वॉर में मजा आ रहा है.
हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 22, 2021
करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे।
.@RohiniAcharya2
ट्विटर पर शुरू हुई जुबानी जंग में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी की धमाकेदार एंट्री हुई है. दीपा ने अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी आचार्य को जवाब दिया है. पहली बार ट्विटर पर पॉलिटिकली एक्टिव होने वाली दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य से उनकी भाभी को लेकर सवाल पूछा है. साथ ही, लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू को लेकर उनकी बेटी को दीपा संतोष मांझी ने घेरा है.