medical negligence : डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत! ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी कैंची, अब चली गई जान Bagaha railway gate attack : रेलवे गेट पर हमला, गेटमैन को पीटकर किया बेहोश; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन Teacher Transfer 2026 : शिक्षकों को इस दिन तक मिल जाएंगे स्कूल, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को लेकर विभाग ने जारी किया नया अपडेट cigarette price hike India : 1 फरवरी से महंगे होंगे गुटखा, बीड़ी और सिगरेट, सरकार ने बढ़ाया टैक्स; अधिसूचना जारी Bihar healthcare : डॉक्टरों के लिए दवा पर्चे पर जेनेरिक नाम लिखना अनिवार्य, यह निर्देश भी हुआ जारी working women hostel Bihar : कामकाजी महिलाओं के लिए फ्री हॉस्टल शुरू, सिर्फ 3000 रुपये मासिक भोजन शुल्क; 50 बेड की क्षमता Bihar land acquisition : बिहार में जमीन मुआवजा समस्याओं का तुरंत समाधान, रैयत अब सप्ताह में दो दिन भू-अर्जन पदाधिकारी से कर सकते हैं संपर्क Patna encounter : पटना में सुबह -सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को मारी गोली; हत्या और रंगदारी-लूट मामलों में था शामिल Patna High Court news : पटना हाईकोर्ट में नया चीफ जस्टिस, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य न्यायाधीश Patna municipal corporation : पटना में 26 प्रमुख सड़कों से आज से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू; डीएम ने दी सख्त चेतावनी
22-May-2021 03:38 PM
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या इन दिनों खूब चर्चा में हैं. बिहार में लालू और तेजस्वी के विरोध में खड़े बड़े नेताओं को सोशल मीडिया के जरिए कोसना उनका दिनभर का काम बन चुका है. रोहिणी ने दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को गिरगिट तक बता दिया था. लालू की बेटी को जवाब देना मांझी ने मुनासिब नहीं समझा तो उनकी बहू दीपा मांझी ट्विटर और कमान संभाली.
जीतन राम मांझी के बेटे और नीतीश कैबिनेट के मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने शुक्रवार को एक के बाद एक रोहिणी को लेकर कई ट्वीट किए लेकिन शुक्रवार को रोहिणी का ट्विटर अकॉउंट सुशील मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण लॉक हो गया था.
शनिवार की सुबह रोहिणी का अकॉउंट ओपन हो गया लेकिन उन्होंने मांझी की बहू दीपा मांझी के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. शनिवार की दोपहर तक रोहिणी ने जब दीपा मांझी का नोटिस नहीं लिया तो आखिरकार दीपा मांझी ने एक बार फिर रोहिणी को टैग करते हुए नया ट्वीट किया.
मांझी की बहू ने अपने ताज़ा ट्वीट में लिखा... हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे.
राजद परिवार के लोग..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021
जन सेवा कर रहे हैं..
गिरगिट सा रंग बदलने वाले..!
जरा ये बता दे हमें तू..!
समधिन दामाद से कौन सा..!
सेवा कर करवा रहे हो तुम..!
होटल में रंगरेलियां..!
मनाते हुए पकड़े गए..!
अपने नालायक बेटे से..!
कौन सा सेवा करवा रहे हो तुम..!
पलटू का तलवा चाटने वाले..!
दीपा मांझी ट्विटर पर अभी नई हैं. जनवरी महीने में इसी साल उनका ट्विटर अकॉउंट बना है. उनको फॉलो करने वालों की संख्या भी अभी 800 से कम है जबकि रोहिणी नवंबर 2017 से ट्विटर पर एक्टिव हैं. तकरीबन 55 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया के जानकार बताते हैं कि रोहिणी दीपा मांझी को बहुत तरजीह नहीं देना चाहती हैं. शायद यही वजह है कि वो दीपा मांझी के ट्वीट पर रिप्लाई नहीं कर रहीं. शायद इसलिये भी क्योंकि लालू की इस बेटी को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से ट्विटर वॉर में मजा आ रहा है.
हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 22, 2021
करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे।
.@RohiniAcharya2
ट्विटर पर शुरू हुई जुबानी जंग में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी की धमाकेदार एंट्री हुई है. दीपा ने अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी आचार्य को जवाब दिया है. पहली बार ट्विटर पर पॉलिटिकली एक्टिव होने वाली दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य से उनकी भाभी को लेकर सवाल पूछा है. साथ ही, लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू को लेकर उनकी बेटी को दीपा संतोष मांझी ने घेरा है.