ब्रेकिंग न्यूज़

chetan anand singing : “आओगे जब तुम साजना…", विधायक चेतन आनंद बने गायक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar Film Policy : अब मुंबई नहीं, बिहार बनेगा फिल्मी हॉटस्पॉट, गूंजेगा लाइट..कैमरा.. एक्शन! 40 फिल्मों को मिली शूटिंग की मंजूरी Saraswati Puja Patna : पटना में सरस्वती पूजा पर कड़ा पहरा, बिना लाइसेंस पंडाल लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई, विसर्जन के नियम भी बदले NEET student rape case : पटना में NEET छात्रा से गैंगरेप और मर्डर? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा के बाद अब SIT की जांच शुरू, जानिए क्या है ताजा अपडेट Marriage Registration Bihar : बिहार में शादी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हुआ आसान, दूल्हा -दुल्हन को अब नहीं करना होगा यह काम Madhepura road accident : बिहार में भीषण सड़क हादसा, हाइवा–कार की टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत Bihar Police News : 50 ‘सुपर’ ड्रोन से होगी बिहार की निगरानी, सभी थानों की CCTV से होगी 24×7 सर्विलांस Virat Ramayan Mandir : आज होगी विश्व के सबसे ऊंचे 33 फीट शिवलिंग की स्थापना, विराट रामायण मंदिर से शुरू होगी CM नीतीश के दूसरे दिन की समृद्धि यात्रा Bihar weather : बिहार में धूप लौटी, लेकिन ठंड और कोहरे से अभी राहत नहीं Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट

मानव तस्करों के चंगुल से भागी महिला, बयान के आधार पर हुई दो की गिरफ्तारी

मानव तस्करों के चंगुल से भागी महिला, बयान के आधार पर हुई दो की गिरफ्तारी

01-Oct-2020 10:41 AM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : दशकों से अपराध के लिए चर्चित बिहार की औद्योगिक नगरी बेगूसराय में अब मानव तस्करों का भी गढ़ बनने की ओर अग्रसर होता जा रहा है. मानव तस्करों द्वारा गरीब एवं असहाय परिवार की लड़कियों एवं महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर कभी नौकरी दिलाने के बहाने तो कभी अच्छे घर में शादी का झांसा देकर देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर बेच दिया जाता है. मानव तस्करी से जुड़े लोग लड़कियों और महिलाओं को यहां से ले जाने के बाद पहले तो उसका यौन शोषण करते हैं, उसके बाद उन्हें जिस्म की मंडी या फिर हरियाणा के अय्याशों के हाथों बेच देते हैं. 


ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है जिसमें तस्करों के चंगुल से किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल पीड़िता बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की एक लड़की ने आपबीती बयां की है. लड़की द्वारा किए गए खुलासे का सबूत जब एसपी के पास पहुंचा तो त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम द्वारा मानव तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के जिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत जिन्द निवासी मेहरचंद का पुत्र पवन कुमार एवं सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी  मोहन राम का पुत्र राजेश कुमार बताया जा रहा है. 


गिरफ्तार राजेश कुमार जहां रिश्ते में पीड़िता का चचेरा देवर है, वहीं पवन भी रिश्तेदार ही बताया जा रहा है. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गंभीर बीमारी से उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपने छोटे बच्चों का पालन पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी कर रही थी. इसी बीच उसके रिश्तेदार ने दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया तो वह भी अपने बच्चों को सास के पास छोड़कर, इस उम्मीद में दिल्ली चली गई कि अच्छी नौकरी मिल जाएगी तो बच्चों का सही तरीके से पालन पोषण होगा. 


उन्होंने बताया कि  दिल्ली में उसे 10-12 दिन तक रखा गया. उसके बाद हरियाणा के एक अय्याश के हाथों एक लाख 80 हजार रुपये में बेचकर हरियाणा के बब्बन गांव पहुंचा दिया. हरियाणा में लगभग एक सप्ताह तक उसे जिस कमरे में रखकर यौन शोषण किया गया, वहां आसपास के क्षेत्रों में पहले से ही बेगूसराय की लगभग 10-12 लड़कियां और महिलाएं जलालत भरी जिंदगी झेल रही हैं. 10-12 दिन के बाद उससे नौकरी करने के लिए एक अधेड़ के यहां पहुंचा दिया गया, जहां कि शराब के नशे में हमेशा धुत्त रहने वाला अधेड़ दिन रात उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था. 

विरोध करने पर पता चला कि उसे खरीद कर लाया गया है. यह सुनते ही वह सन्न रह गई और एक रात मौका पाकर वहां से भाग निकली और सारी घटना की खबर सास को पता लगते ही उसने वार्ड पार्षद से जान बचाने की गुहार लगाई और पीड़िता की सास की गुहार एक वरदान साबित हुई. इधर तस्करों के थाने में पहुंचे आवेदन की जानकारी मिलते ही होश उड़ गए और वह उस पर लगातार दबाव बना रहे थे.  


मानव तस्करों में से एक ने नगर के कपस्या चौक पर मिलने की बात कह कर उसे बुला रहा था तो दूसरा तस्कर ने उसे उलाव स्थित हवाई अड्डे पर बुलाया था. इसी बीच एसपी को मिली जानकारी के आधार पर गठित विशेष टीम ने दोनों को बारी बारी से गिरफ्तार कर लिया. पूरे गिरोह का उद्भेदन एवं बाहर फंसी लड़की एवं महिलाओं को वापस लाने के प्रयास में  पुलिस जुट गई है. इस संबंध में सिंघौल थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है इसके साथ साथ आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है.