ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

मामी के साथ भांजे की कराई गई शादी, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद मामा ने उठा लिया बड़ा कदम

मामी के साथ भांजे की कराई गई शादी, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद मामा ने उठा लिया बड़ा कदम

26-Oct-2023 05:47 PM

By First Bihar

PALAMU: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है जब प्यार किसी को होता है तो उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई ही देता है। ऐसे लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होते। इन्हें तो बस प्यार को अंजाम तक पहुंचाने की चिंता रहती है। अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला झारखंड के पलामू में सामने आया है। जहां मामी को भांजे की प्रेम कहानी की चर्चा इलाके में हो रही है। इस बात की जानकारी जब मामा को हुई तो उसने अपनी पत्नी की शादी भांजे से करवा दी। 


अपने दिल पर पत्थर रखकर मामा ने अपनी पत्नी का हाथ भांजे के हाथ में सौंपा। दोनों की शादी कराई फिर पत्नी को विदा किया। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी दंग रह गये। मामला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के पकरी गांव का है जहां छह साल पहले सुबई भुईयां की शादी रीता कुमारी से हुई थी। शादी के बाद उनका भांजा घर पर आया करता था। पिछले कुछ साल से भांजा प्रिंस कुमार और उनकी पत्नी रीता कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे थे। साथ जीने मरने की कसम तक खा रखी थी। इस बात की जानकारी प्रिंस के मामा को तब हुई जब तीन दि पहले उसने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पहले तो उसने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। फिर गांव में पंचायत बुलाई गयी। 


भरी पंचायत में प्रिंस और रीता ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते है। पंचायत का फैसला सुबई भुईयां के पर टिकी थी। पंचायत ने फैसला सुनाने से पहले महिला के पति से बातचीत की पूछा कि आप क्या चाहते हैं। तब महिला के पति सुबई भुईयां ने इस पर काफी सोच विचार कर बड़ा फैसला ले लिया। उसने दिल पर पत्थर रखकर भांजे के साथ पत्नी की शादी के लिए हामी भर दी। जिसके बाद समाज के बीच दोनों की शादी करवा दी गयी। 


रिश्ते में भांजा लगने वाले प्रिंस ने मामी रीता की मांग में सिन्दूर भरा और जयमाला पहना मामी को पत्नी के रूप में स्वीकार किया वही रीता ने भी भांजे को पति के तौर पर स्वीकारा और फिर अपने नये ससुराल के लिए रवाना हो गयी। इस मामले को कुछ लोग सही तो कुछ गलत बता रहे थे। लोगों का कहना था कि समाज में इस तरह की बातें सही नहीं है। कल तक जो मामी-भांजा का रिश्ता था आज दोनों पति-पत्नी हो गये हैं। भाजे और पत्नी की इस करतूत से मामा काफी सदमें में हैं।