ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक

महासप्तमी के मौके पर महाकाली मंदिर में पप्पू यादव ने की पूजा-अर्चना, समस्त बिहारवासियों के कल्याण की कामना

महासप्तमी के मौके पर महाकाली मंदिर में पप्पू यादव ने की पूजा-अर्चना, समस्त बिहारवासियों के कल्याण की कामना

02-Oct-2022 09:17 PM

HILSHA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव महासप्तमी के मौके पर हिलसा पहुंचे। जहां शारदीय नवरात्र के मौके पर माता का पट खुलने के बाद महाकाली मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने समस्त बिहारवासियों के कल्याण की कामना की। 


वहीं बिहार के कृषि मंत्री के इस्तीफे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें गोडसेवादी बताया और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मंत्री बनने के बाद से ही भाजपा के इशारे पर बिहार की सरकार को अस्थित करने में लगे थे। पप्पू यादव ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों से ही राजद सुप्रीमो लालू यादव अगर न घिरे होते तो आज वे प्रधानमंत्री होते। हिलसा में मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने यह बातें कही। इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर भी उपस्थित थे।  


उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमानदार बताया और कहा कि सुधाकर सिंह खुद चावल घोटाले में जेल जा चुके हैं और वे नैतिकता की बात करते हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा कि अगर मजबूत और स्थिर सरकार के लिए ऐसे लोगों का इस्तीफा ले लेना चाहिए। किसी भी कीमत पर ऐसे मंत्री को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। अगर यह इस्तीफा स्वीकार नही हुआ, तो सरकार की अविश्वशनीयता बढ़ेगी और भाजपा नीतीश कुमार पर हमलावर होगी। 

 

पूर्व सांसद ने आगे कहा कि सुधाकर सिंह 4 सालों तक गोडसे की गोद में खेले। भाजपा की गोद में पले बढ़े। चावल घोटाले में जेल में रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब सुधाकर सिंह जैसे लोगों का इस्तीफा स्वीकार करें।  वे जिस दिन से मंत्री बने हैं, तब से उनकी मंशा सरकार को अस्थिर करने की रही है। इसमें भाजपा की पूरी भूमिका है। इसलिए ऐसे लोगों को नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ाना चाहिए,  जो लोग एक वोट नहीं दिला सकते हैं। वहीं, पप्पू यादव ने कॉंग्रेस को भी आगाह किया और कहा कि विदेशी मीडिया व शशि थरूर जैसे नेताओं से उन्हे सावधान रहने की जररूत है। ऐसे लोगों को भारत के बारे में कुछ भी पता नहीं है। 


इससे पहले पप्पू यादव ने बिहार से माफिया के सफाया को जरूरी बताया और कहा कि बिहार की तरक्की में माफिया का गठजोड़ को बाधक है, जिसे खतम करने की जरूरत है। बालू माफिया का मुहिम चला कर बिहार से सफाया हो। इनके मनोबल को बढ़ाने का काम सुशील मोडी के समय से हुआ, जब वे खनन विभाग के मंत्री थे। एनडीए ने बालू माफिया को बढ़ावा दिया था और आज वही गलत तरीके से बिहार को बदनाम करने में लगे हैं।