ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद

मगध यूनिवर्सिटी के VC पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितता उजागर

मगध यूनिवर्सिटी के VC पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितता उजागर

17-Nov-2021 05:54 PM

DESK:  मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के वीसी पर विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। कुलपति के कई ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने एक साथ छापेमारी की। जिसमें 30 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितता का उजागर हुआ है। गोरखपुर स्थित आवास से 5 लाख रुपये कैश बरामद किए गये है। विजिलेंस यूनिट ने कई फाइलों को भी जब्त की है। जिसमें 47 के बदले 86 गार्ड की नियुक्ति की बात भी सामने आई है। गोरखपुर आवास पर एक करोड़ की अचल संपत्ति का भी पता चला है।  


मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के ऊपर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस से यूनिट ने नकेल कसी है। कुलपति के कई ठिकानों पर निगरानी की एसवीयू ने एक साथ छापेमारी की। इससे पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने कुलपति के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की निगाहें लंबे समय से कुलपति राजेंद्र प्रसाद पर थी। टीम इनसे जुड़े साक्ष्य काफी समय से एकत्र कर रही थी। 


पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद मगध विवि के कुलपति, इनके सहायक सुबोध कुमार, मेसर्स पूर्वा ग्राफिक्स, बीर कुंवर सिंह विवि के वित्त पदाधिकारी ओमप्रकाश, पाटलिपुत्र विवि के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार व अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आइपीसी, पीसी एक्ट 1988 व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। एसवीयू ने यह केस 16 नवंबर को दर्ज किए। मामला दर्ज करने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने विशेष कोर्ट से सर्च आपरेशन की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद बुधवार की सुबह की एसवीयू की अलग-अलग टीमों ने कुलपति राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर धावा बोला और जांच शुरू कर दी। 


मिली जानकारी के अनुसार मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद पर 20 करोड़ रुपये के सरकारी धन के गबन के आरोप हैं। इसके अलावा भी इन पर दूसरे भी कई आरोप हैं। यह छापामारी फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले के तहत की जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिकायत की गई थी। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। 


बता दें कि इसके पहले भी मगध विवि कुलपति रहे प्रो अरुण कुमार सहित कई कुलपतियों, अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई हो चुकी है। बता दें कि कुलपति मंगलवार की देर रात ही अवकाश के बाद गया पहुंचे थे और बुधवार की सुबह 7 बजे निगरानी की टीम ने उनके आवास पर दस्तक दे दी। जिसके बाद निगरानी की टीम कार्यालय भी पहुंच गयी। एक साथ कई ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। जिसमें कई बातों का पता चला। 30 करोड़ से अधिक की सरकारी अनियमितता का भी उजागर हुआ है।