कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए..
07-Apr-2024 04:54 PM
By First Bihar
DESK : कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जिसे प्यार होता है, उसे न तो कुछ दिखाई देता है और न ही सुनाई। वह बस अपनी जिद पर अड़ा रहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नाबालिग लड़की एक लड़के से प्यार कर बैठी। दोनों एक दूसरे को इतना चाहने लगे की घर से दो बार भागने का प्रयास भी कर चुके थे। तीसरी बार भी भागने के फिराक में ही थे, लेकिन ऐन वक्त पर लड़की की मां ने दोनों को दबोच लिया।
हालांकि प्रेमी किसी तरह हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकला। लेकिन बेटी को लेकर मां अपनी दुकान पर आई और वहां लगे ठेले में जंजीर से बेटी का हाथ बांध दिया। महिला जिस ठेले पर पानी की बोतल बेचती है, उसी ठेले पर बेटी लेटी हुई थी और वहां से गुजरने वाले लोग हाथ में जंजीर लगी बच्ची को देख रहे थे। ठेले पर ही उसकी मां बैठकर चाय पी रही थी और बेटी को भी चाय बिस्कुट खाने को दे रही थी। चाय बिस्कुट खिलाने के दौरान मां ने उसके हाथ में लगे जंजीर को खोल दिया लेकिन खाने के बाद फिर हाथ में जंजीर लगा दिया गया।
लोग ऐसा करने से मना कर रहे थे लेकिन महिला का कहना था कि यदि जंजीर खोली तो वो फिर अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी शहर का है। जहां नवाबाद बस स्टैंड इलाके में एक मां को अपनी बेटी के हाथ में जंजीर लगाते देखा गया तो लोगों ने बच्ची का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर नजर पड़ते ही हरकत में आई पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की के हाथ में लगे जंजीर को खुलवाया।
महिला ने बताया कि वह ठेले पर पानी की बोतल बेचती है। उसकी बेटी नाबालिग है जिसे एक दलित युवक ने अपने झांसे में ले लिया है। बेटी को बहला-फुसलाकर अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया है। दो बार उसने बेटी को लेकर भागने की कोशिश की थी। तीसरे दफे भी वह उसे लेकर भागने के फिराक में था, तभी उसने दोनों को पकड़ लिया। लड़का तो किसी तरह वहां से भाग निकला लेकिन बेटी उसके साथ जाने की जिद पर अड़ी थी।
मां ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बच्ची समझने का नाम नहीं ले रही थी। जिसके बाद मां उसे लेकर अपनी दुकान पर पहुंची और जिस ठेले पर वह पानी की बोतल बेचती है, उसी ठेले पर उसे लिटा दिया और हाथ में जंजीर लगाकर उसमें ताला जड़ दिया। लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाया और हाथ में लगे जंजीर को हटाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
DESK : कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जिसे प्यार होता है, उसे न तो कुछ दिखाई देता है और न ही सुनाई। वह बस अपनी जिद पर अड़ा रहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नाबालिग लड़की एक लड़के से प्यार कर बैठी। दोनों एक दूसरे को इतना चाहने लगे की घर से दो बार भागने का प्रयास भी कर चुके थे। तीसरी बार भी भागने के फिराक में ही थे, लेकिन ऐन वक्त पर लड़की की मां ने दोनों को दबोच लिया।
हालांकि प्रेमी किसी तरह हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकला। लेकिन बेटी को लेकर मां अपनी दुकान पर आई और वहां लगे ठेले में जंजीर से बेटी का हाथ बांध दिया। महिला जिस ठेले पर पानी की बोतल बेचती है, उसी ठेले पर बेटी लेटी हुई थी और वहां से गुजरने वाले लोग हाथ में जंजीर लगी बच्ची को देख रहे थे। ठेले पर ही उसकी मां बैठकर चाय पी रही थी और बेटी को भी चाय बिस्कुट खाने को दे रही थी। चाय बिस्कुट खिलाने के दौरान मां ने उसके हाथ में लगे जंजीर को खोल दिया लेकिन खाने के बाद फिर हाथ में जंजीर लगा दिया गया।
लोग ऐसा करने से मना कर रहे थे लेकिन महिला का कहना था कि यदि जंजीर खोली तो वो फिर अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी शहर का है। जहां नवाबाद बस स्टैंड इलाके में एक मां को अपनी बेटी के हाथ में जंजीर लगाते देखा गया तो लोगों ने बच्ची का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर नजर पड़ते ही हरकत में आई पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की के हाथ में लगे जंजीर को खुलवाया।
महिला ने बताया कि वह ठेले पर पानी की बोतल बेचती है। उसकी बेटी नाबालिग है जिसे एक दलित युवक ने अपने झांसे में ले लिया है। बेटी को बहला-फुसलाकर अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया है। दो बार उसने बेटी को लेकर भागने की कोशिश की थी। तीसरे दफे भी वह उसे लेकर भागने के फिराक में था, तभी उसने दोनों को पकड़ लिया। लड़का तो किसी तरह वहां से भाग निकला लेकिन बेटी उसके साथ जाने की जिद पर अड़ी थी।
मां ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बच्ची समझने का नाम नहीं ले रही थी। जिसके बाद मां उसे लेकर अपनी दुकान पर पहुंची और जिस ठेले पर वह पानी की बोतल बेचती है, उसी ठेले पर उसे लिटा दिया और हाथ में जंजीर लगाकर उसमें ताला जड़ दिया। लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाया और हाथ में लगे जंजीर को हटाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।