ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में इतने प्रत्याशी मैदान में उतरे, 48 लाख वोटर करेंगे किस्मत का फैसला; युवा मतदाताओं करेंगे फैसला Bihar Election 2025: आप भी मोबाइल लेकर जा रहे हैं बूथ पर, तो जरुर करें यह काम; मिल रही है यह सुविधाएं Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण का मतदान आज, जानें समय और नियम; बाइक या कार से देने जा रहे वोट, इन जरूरी नियमों का रखें ध्यान Bihar election 2025 : 16 मंत्रियों की साख दांव पर, हर बूथ पर मतदाताओं में दिख रहा उत्साह; फर्स्ट वोटर बनने की मची होड़ Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह ने वोटिंग करते ही मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा - हर बुर्का पहने लोगों की हो जांच, सिन्हा ने भी किया मतदान Bihar News: बिहार का AQI रेड जोन में पहुंचा, अगले 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा राज्य का तापमान Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान में इतनी महिला उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, 18 जिलों के कितने पोलिंग बूथ पर हो रही है वोटिंग? Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू, सम्राट और गिरिराज के अलावा BJP के कई सीनियर लीडर ने किया मतदान; पहली बार पोलिंग बूथ मिल रही यह सुविधा Bihar Election 2025 :बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में बाहुबली नेताओं के बीच रोमांचक मुकाबला, मोकामा और दानापुर सीटें प्रमुख Bihar Election 2025: बिहार में शुरु हुआ मतदान, आपके भी बूथ पर हो रही गड़बड़ी, तो ऐसे करें शिकायत

प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी नाबालिग लड़की, मां ने जंजीर से बांध दिये हाथ

प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी नाबालिग लड़की, मां ने जंजीर से बांध दिये हाथ

07-Apr-2024 04:54 PM

By First Bihar

DESK : कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जिसे प्यार होता है, उसे न तो कुछ दिखाई देता है और न ही सुनाई। वह बस अपनी जिद पर अड़ा रहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नाबालिग लड़की एक लड़के से प्यार कर बैठी। दोनों एक दूसरे को इतना चाहने लगे की घर से दो बार भागने का प्रयास भी कर चुके थे। तीसरी बार भी भागने के फिराक में ही थे, लेकिन ऐन वक्त पर लड़की की मां ने दोनों को दबोच लिया।


हालांकि प्रेमी किसी तरह हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकला। लेकिन बेटी को लेकर मां अपनी दुकान पर आई और वहां लगे ठेले में जंजीर से बेटी का हाथ बांध दिया। महिला जिस ठेले पर पानी की बोतल बेचती है, उसी ठेले पर बेटी लेटी हुई थी और वहां से गुजरने वाले लोग हाथ में जंजीर लगी बच्ची को देख रहे थे। ठेले पर ही उसकी मां बैठकर चाय पी रही थी और बेटी को भी चाय बिस्कुट खाने को दे रही थी। चाय बिस्कुट खिलाने के दौरान मां ने उसके हाथ में लगे जंजीर को खोल दिया लेकिन खाने के बाद फिर हाथ में जंजीर लगा दिया गया। 


लोग ऐसा करने से मना कर रहे थे लेकिन महिला का कहना था कि यदि जंजीर खोली तो वो फिर अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी शहर का है। जहां नवाबाद बस स्टैंड इलाके में एक मां को अपनी बेटी के हाथ में जंजीर लगाते देखा गया तो लोगों ने बच्ची का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर नजर पड़ते ही हरकत में आई पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की के हाथ में लगे जंजीर को खुलवाया। 


महिला ने बताया कि वह ठेले पर पानी की बोतल बेचती है। उसकी बेटी नाबालिग है जिसे एक दलित युवक ने अपने झांसे में ले लिया है। बेटी को बहला-फुसलाकर अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया है। दो बार उसने बेटी को लेकर भागने की कोशिश की थी। तीसरे दफे भी वह उसे लेकर भागने के फिराक में था, तभी उसने दोनों को पकड़ लिया। लड़का तो किसी तरह वहां से भाग निकला लेकिन बेटी उसके साथ जाने की जिद पर अड़ी थी।


मां ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बच्ची समझने का नाम नहीं ले रही थी। जिसके बाद मां उसे लेकर अपनी दुकान पर पहुंची और जिस ठेले पर वह पानी की बोतल बेचती है, उसी ठेले पर उसे लिटा दिया और हाथ में जंजीर लगाकर उसमें ताला जड़ दिया। लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाया और हाथ में लगे जंजीर को हटाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।