Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव: पहले चरण की 10 वीआईपी सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला, 16 मंत्रियों की साख दांव पर Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया
28-Aug-2024 07:50 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: प्यार में अक्सर धोखे की बात सामने आती है। जिसे लोग प्यार समझ बैठते हैं वो अक्सर छलावा भी होता है। ऐसा ही धोखा मुजफ्फरपुर की एक युवती के साथ हुआ। जहां एक लड़के के अंधे प्यार की वजह से वो समाज के बीच मुंह दिखाने के लायक नहीं रही। अब उसकी जान आफत में आ चुकी है। पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
जहां मवेशी का चारा लाने के दौरान एक लड़की को जमींदार के बेटे पर दिल आ गया। बातों ही बातों में जिंदगी में साथ देने का वादा वो करने लगा। लड़की भी प्रेमी के भरोसे में आ गई। फिर क्या था मिलना जुलना और फोन पर घंटों बातचीत करना एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाना मोहब्बत में सबकुछ जायज लगने लगा। इस आशिकी में लड़की ने अपना इज्जत आबरू सबकुछ अपने प्रेमी के हवाले कर दिया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। शादी करने का बार- बार दबाब बनाया गया। लेकिन वह टालमटोल कर बात को टालता रहा। शादी की बात पर वह सभी रिश्ते को भूल गया। बात करना और मिलना जुलना भी छोड़ दिया।
सात जन्मों के साथ रहने के वादा सात मिनटों में ही भूल गया। यहां तक लड़की जब अपने रिश्ते की दुहाई देने लगी और किए वादे भी याद दिलाने लगी। फिर तो प्रेमी ने हद ही कर दी। जिसे दिलो जान से भी जादा चाहने की बात करता था। उसकी जिंदगी छिनने पर उतारू हो गया। जब मौका लगा तो लड़की को नदी में फेंक दिया जिससे उसकी सांसें थम जाएं। उसके जिंदगी के बीच जंजाल बनी यह लड़की काल के गाल में समा जाए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
कहीं से कुछ लोग वहां आ गये और फरिश्ते की तरह लड़की को नदी से निकालकर जान बचा लिया। अब लड़की को धोखे की बात समझ में आ गई। थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है। इसके साथ ही पुलिस को पीड़िता ने आपबीती सुनाई। बताया कि मवेशी का चारा लाने के दौरान चहुटा गांव के लव कुमार से सम्पर्क हुआ। दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई। मोबाइल नम्बर शैयर कर बातचीत करने लगे। उस दौरान शादी का झांसा देकर यौन शौषण किया गया। विभिन्न जगहों पर ले जाकर शारिरिक संबंध बनाया।
जिससे वह गर्भवती हो गई है। उसके पेट में ढा़ई-तीन माह का बच्चा पल रहा है। हक मांगने पर उसके साथ बेहरमी से पिटाई की गई। उल्टा प्रेमिका को जाति सुचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा पीटा गया। यहां तक कि प्रेग्नेंट हालत में नदी में धक्का दे दिया गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। अब वह प्रेमी के साथ जीवन बिताना नहीं चाहती। उसके द्वारा किए गए धोखा को लेकर पुलिस से इंसाफ मांग रही है। वही इस मामले पर औराई थाना अध्यक्ष रुपक कुमार ने बताया आवेदन मिला है। पीड़िता का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह गर्भवती हो गई है। पीड़िता ने अल्ट्रासाइंड भी करवाया है जिसमें 3 माह के बच्चे की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
मुजफ्फरपुर में जमींदार के बेटे ने दलित लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया, प्रेग्नेंट होने पर हत्या के मकसद से नदी में फेंका@MuzaffarpurPol3 @bihar_police #BIHAR @yadavtejashwi pic.twitter.com/orEo9XfUO6
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 28, 2024
