BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ
01-Sep-2021 02:34 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने गैस एजेंसी के गोदाम में लूटपाट की कोशिश की। जब अपराधियों को सफलता नहीं मिली तब ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में गैस गोदाम के कर्मचारी को दो गोली लग गयी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये।। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
समस्तीपुर में आपराधिक घटनाओ में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। बुधवार को दिनदहाड़े समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू पट्टी स्थित गिरीश गैस एजेंसी के गोदाम पर बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की लेकिन अपने इरादे में कामयाब नहीं होने पर अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान गोदाम का एक कर्मचारी संजीव कुमार सिंह को दो गोली लग गई। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक घायल शख्स का इलाज समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लूटपाट के मकसद से बाइक सवार अपराधी अचानक गैस गोदाम में पहुंचे औऱ लूटपाट की कोशिश करने लगे।लेकिन मौके पर एजेंसी के कर्मियों और स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर अपराधी फायरिंग करने लगे। इसी दौरान एजेंसी के कर्मी को गोली लग गई। बाद में सभी अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि इसे पहले भी इसी गैस एजेंसी में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिले में हो रहे लगातार आपराधिक घटनाओं से इलाके के लोग सकते में हैं। कुछ दिन पहले ही दलसिंहसराय में सुधा एजेंसी पर हुए डबल मर्डर और लूट मामले में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं आज इस वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे दी है।