ब्रेकिंग न्यूज़

women loan scheme : बिहार सरकार की बड़ी पहल, महिलाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन; 7% ब्याज पर बढ़ेगा रोजगार Patna Shambhu Girls Hostel case : डॉक्टर सहजानंद के अस्पताल पहुंची SIT की टीम, सबसे पहले इसी हॉस्पिटल में NEET की छात्रा का करवाया गया था इलाज Bihar latest news : मुजफ्फरपुर में प्रतियोगी छात्रा ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, दारोगा परीक्षा से पहले उठाया दर्दनाक कदम NEET छात्रा की मौत पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा..बिहार की विधि व्यवस्था का निकल चुका है 'जनाजा' NHAI project : पटना-आरा-सासाराम फोरलेन में जा रही है आपकी भी जमीन? इस डेट को मिलेगा मुआवजा, जानिए पूरी प्रक्रिया और कैंप की जानकारी सासाराम रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, नेताजी एक्सप्रेस से 311 कछुआ बरामद Bihar breaking news : मधुबनी फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर गंभीर रूप से घायल Bihar registration : बिहार में जमीन-फ्लैट निबंधन दस्तावेजों को आसान बनाने की तैयारी, पेपरलेस प्रक्रिया और GIS मैपिंग के जरिए शुरू होगा यह काम Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी

लॉकडाउन में क्रिमिनलों का बोलबाला, आरा में अपराधियों ने एक लड़के को मारी गोली

लॉकडाउन में क्रिमिनलों का बोलबाला, आरा में अपराधियों ने एक लड़के को मारी गोली

18-Apr-2020 07:06 PM

By K K Singh

ARA : लॉक डाउन में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मोतिहारी में ट्रिपल मर्डर और नालंदा में वकील की हत्या के बाद आरा में भी अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आरा में देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला आरा के नवादा थाना इलाके की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने  चंदवा मुहल्ले में एक युवक को गोली मार दी है. युवक को आनन-फानन में पीएमसीएच में रेफेर किया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


उधर दूसरी ओर पटना में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. पटना एम्स प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना की रहने वाली 32 साला की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है. अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महिला को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत है. इसके साथ ही यह पॉजिटिव महिला कई बिमारियों से ग्रसित है. महिला को 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है. 


पटना से यह नया मामला सामने आने के बाद लोगों में टेंशन बढ़ गया है. इससे पहले भी पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके से एक मरीज सामने आ चुका है. पटना सिटी के मेवासाव लेन से 60 साल का एक मरीज सामने आ चुका है. जो नालंदा वाले मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. एक नया मामला सामने आते ही पटना प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. 



कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को बिहार में मरीज मात दे रहे हैं. सूबे में लगभग 50 प्रतिशत लोगों ने कोरोना को हराकर एक नई जिंदगी हासिल की है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सूबे में 5 और मरीज ठीक हो गए हैं. जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है.



बिहार में अब तक कुल 85 मरीज सामने आये हैं. जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई है. मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले दो मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए यह बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 6240 कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट भेजे गए हैं. 



बिहार में सीवान के 17, मुंगेर के 6, पटना के 5, गया के 4, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय, नवादा, सारण, लखीसराय और भागलपुर के एक-एक मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बिहार में अब तक 10130 सैंपल जांच किये गए हैं, जिसमें 85 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सूबे में 302 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. 



कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया लड़ रही है. इंडिया में भी यह संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 43 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके कारण मौत का आंकड़ा 480 पहुंच गया है. इसके साथ ही 1992 कोरोना मरीजों ने इस जानलेवा वायरस को हराकर एक नया जीवन हासिल किया है.



स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 991 नए मामले सामने आए हैं वहीं 43 की मौत हुई है. अब तक 1992 लोग ठीक हुए है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 41, पंजाब में 13, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 13, पश्चिम बंगाल में 10, जम्मू-कश्मीर में 5, उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 3, राजस्थान में 11, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.




स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है. कोरोना की संकट पर सरकार ने बयान जारी किया है. वीजा पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि विदेशी नागरिकों का वीजा बढ़ाया जाएगा. सरकार ने कहा है कि बिना शुल्क वीजा बढ़ाया जाएगा.