ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

मंगेतर से मिलने ससुराल गए थे डॉक्टर, लॉकडाउन लगा तो करनी पड़ी शादी

मंगेतर से मिलने ससुराल गए थे डॉक्टर, लॉकडाउन लगा तो करनी पड़ी शादी

23-Apr-2020 02:29 PM

DESK : भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन है. इस दौरान स्कूल,कॉलेज,ऑफिस,यातायात सुविधाएं सब कुछ बंद है. ऐसी हालत है मानो जिन्दगी थम सी गई है. इस समय को सभी जिन्दगी भर याद रखेंगे, क्योंकि न पहले कभी ऐसा हुआ था और उम्मीद है की ना भविष्य में ऐसा कुछ होगा. पर कुछ लोगों के जिन्दगी में लॉक डाउन एक रोचक घटना बन गई.

एक डॉक्टर गए तो थे अपनी मंगेतर से मिलने पर लॉकडाउन में ऐसे फंसे की घरवालों के बिना ही शादी करनी पड़ गई. दरअसल ये पूरा मामला बीकानेर जिला का है. जोधपुर के रहने वाले डॉक्टर विवेक मेहता अपनी मंगेतर से मिलने बीकानेर जिला गए. इसी बीच देश में लॉकडाउन हो गया और वो वही फंस गए. सोचा जब 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलेगा तो वापस चले जाएंगे पर ऐसा नहीं हो सका. जैसे ही लॉकडाउन आगे बढ़ा तो परिवार में चिंता होने लगी कि बिना शादी के कब तक होने वाले दामाद को घर में रखेंगे.

उधर विवेक ने भी सोचा कि वह कब तक ससुराल में रहेंगे, अजब स्थिति बन गई थी. आखिरकार दोनों परिवारों की सहमति से ससुराल में 30 दिन रहने के बाद सोमवार को डॉक्टर विवेक और पूजा विवाह बंधन में बंध गए. इस गजब शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. 

शादी में दूल्हे विवेक के माता-पिता भाई-बहन कोई भी शामिल नहीं हो सका. दुल्हन के परिजनों की उपस्थिति में ही विवाह बंधन में बंधे. परिजन व दोस्तों ने वीडियो कॉल पर शादी देखी. पेशे से फैशन डिज़ाइनर पूजा ने भी अपने सास और ससुर से वीडियो कॉल पर ही आशीर्वाद ले लिया. अभी फिलहाल डॉक्टर विवेक व पूजा दोनों बीकानेर के गंगाशहर में हैं. लॉक डाउन खत्म होने पर दुल्हन की विदाई होगी. अपनी शादी को यादगार बहाने के लिए दोनों ने घर पर ही प्री वेडिंग शूट भी करवाया था. ये अनोखी शादी उन्हें और उनको जानने वालों के लिए यादगार रहेगी.