बिहार से चोरी हुआ ट्रैक्टर राजस्थान से बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार गोपालगंज में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की वाइन पर चला बुलडोजर South Bihar Express : साउथ बिहार एक्सप्रेस में सीट को लेकर जमकर हुआ विवाद, कबड्डी खिलाड़ियों पर हमला; चार-पांच जख्मी Bihar police alert : समस्तीपुर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डिस्ट्रिक्ट जज के ई-मेल पर आया मैसेज दरभंगा में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान, कहा..सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर नहीं चलेगी गेहूं के खेत में मृत मिला बाघ, इलाके में दहशत, करंट लगने से मौत की आशंका Bihar police alert : बिहार के कई जिलों की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, पटना सिविल कोर्ट से दो युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार JEHANABAD: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो जवान घायल Bihar Land News : बोधगया अंचल के सभी कर्मचारियों की जॉब हिस्ट्री तैयार करने और संपत्ति दस्तावेजों की जांच का आदेश, विजय कुमार सिन्हा सख्त Bihar land news : सैन्य कर्मियों और विधवाओं के भूमि मामलों में अब नहीं होगी देरी, तत्काल प्रभाव से होगा काम; गड़बड़ी करने वालों पर FIR के आदेश
30-Nov-2020 10:17 AM
PATNA : कोरोला संकट के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन के बाद पहली बार आज वाराणसी पहुंचेंगे. यहां एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा बेहद खास माना जा रहा है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में खुद मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयर इंडिया फ्लाइट से उतरते ही सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. दोपहर 3:00 बजे बाबतपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए प्रधानमंत्री मिर्जामुराद के खजूरी पहुंचेंगे जहां उनके साथ जनसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से हंडिया तक के सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे.
धानमंत्री शाम 4:40 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा डुमरी गांव पहुंचेंगे. 5:00 बजे डुमरी गांव में कुरूद पर सवार होकर गंगा के रास्ते वह ललिता घाट पहुंचेंगे. ललिता घाट से उतरकर पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री यहां पहुंचकर विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा भी लेंगे. शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री मंदिर परिसर से निकलकर राजघाट जाएंगे. शाम 5:40 में राजघाट पर आयोजित देव दीपावली का पहला दीपक प्रधानमंत्री जलाएंगे और 6:00 बजे से राजघाट के कार्यक्रम में वह गंगा की भव्य आरती को देखेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री शाम 6:15 से लेकर 7:30 तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गंगा के रास्ते अलग-अलग घाटों पर देव दीपावली का भव्य नजारा देखेंगे. इस दौरान चेत सिंह घाट पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. रात 8:20 पर प्रधानमंत्री रविदास घाट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से सारनाथ जाएंगे. रात 9:30 बजे सारनाथ से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भी कई इंतजाम किए गए हैं.