ब्रेकिंग न्यूज़

Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल INDvsENG: रुट के शतक से द्रविड़ को नुकसान, जयवर्धने और स्मिथ जैसे दिग्गज भी रह जाएंगे पीछे Bihar News: गाद प्रबंधन नीति से बाढ़ मुक्त होगा बिहार, गंगा-कोसी नदियों में नियंत्रण विधि जल्द होगी शुरू Bihar News: रील्स बनाकर 'हीरो' बनना युवकों को पड़ा भारी, गाड़ी के उड़े परखच्चे; चारो अस्पताल में भर्ती Bihar Pension Scheme: बिहारवासियों को CM नीतीश की बड़ी सौगात, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए ₹1227 करोड़ Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सभी वर्गों के उत्थान के लिए शुरु होगी नई योजनाएं

लालू यादव नहीं डरेगा.. डोरंडा मामले में फैसले के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे राजद सुप्रीमो

लालू यादव नहीं डरेगा.. डोरंडा मामले में फैसले के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे राजद सुप्रीमो

15-Feb-2022 04:26 PM

PATNA : डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया है. लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य अभियुक्तों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. 


38 लोगों को तीन साल की सजा मिली है. लालू यादव समेत अन्य 41 लोगों के सजा का ऐलान 21 फ़रवरी को होगा. स्वास्थ्य के आधार पर लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से राहत मिली है. जेल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लालू यादव रिम्स में रहेंगे. फिलहाल लालू प्रसाद को होटवार जेल भेजा गया है. लकिन लालू यादव पर आये फैसले के बाद एक ओर जहां उनके प्रशंसकों में उदासी है तो वहीं सोशल मीडिया पर लालू यादव के लिए हैशटैग चलाया जा रहा है. #लालू_यादव_नहीं_डरेगा ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. 


लालू यादव को चाहने वाले उनके प्रशंसक, समर्थक और कार्यकर्ता लालू यादव की पुरानी तस्वीरों के साथ यह हैशटैग चला रहे हैं. तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय सिंह ने सबसे पहले यह ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश का एकमात्र ऐसा जननायक जिसे गिरफ़्तार करने के लिए CBI ने सेना को बुलाया। जिसे रोकने के लिए देश में विशेष अध्यादेश लाया गया। अगर फिर भी आप कहते है कि वह लोकप्रिय शक्तिशाली शख़्स भ्रष्टाचार के आरोपों में बंद है तो आपके पूर्वाग्रह पर कुछ नहीं कहना। #लालूयादव_नहीं_डरेगा




वहीं राजद नेत्री रितु जायसवाल ने लिखा है कि उन्हें भी यह मालूम है कि गरीबों, पिछड़ो, दलितों और वंचितों की इस दमदार आवाज़ को दबाए बिना उनका गुजारा संभव नहीं है। और हमें भी यह यकीन है कि #लालूयादव_नहीं_डरेगा ! लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि किसी के तलवे चाटकर सत्ता का सुख भोगना हमारी फितरत नहीं है. गरीबों की आवाज है हम. नीतीश के जैसा पल्टूराम नहीं है..




सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीना ने लिखा है कि गुजरात में अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले से उठ रही आग को ठंडा करने के लिए भाजपा द्वारा लालूप्रसाद यादव जी को फिर से एक पुराने मामले में फंसाया गया है। आप भाजपा के सामने लड़ लोगों लेकिन इतना साजिश रचने का कमीनापन कहां से लाओगे? CBI उनकी। कोर्ट उनकी। सनद रहें। #लालूयादव_नहीं_डरेगा



इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव पर आये फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की जनता सब देख रही है. जबसे आजादी मिली है तबसे अब तक जैसे देश में एक ही घोटाला हुआ है. देश में इतने घोटाले हुए किसी को दिखता ही नहीं. जैसे अब तक सिर्फ एक ही नेता को सजा हुई है. एक ही चेहरा बार-बार दिखाया जाता है. घोटाला एक ही बार हुआ है. लेकिन केस को बांट दिया गया, और कई बार सजा दी गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीब का बेटा ही जेल जाता है.  



लालू यादव गरीबों के नेता हैं. देश के लोग देख रहे हैं. अमीर और बड़े लोग के नेता पर कभी कार्रवाई नहीं हुई है. नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी और अभी गुजरात में इतना बड़ा बैंक घोटाला हुआ लेकिन किसी पर कोई चर्चा नहीं होती. नीतीश राज में बिहार में 80 हजार घोटाला हुआ पर कहीं केस नहीं हुआ. सीबीआई, ईडी सब बीजेपी के प्रकोष्ठ के रूप में काम करते हैं. 


तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की अदालत में लालू यादव जी कभी गुनहगार नहीं हुए. निराश होने की जरूरत नहीं है हमें. ऊपरी अदालत से लालू जी को न्याय जरूर मिलेगा. चारा घोटाला में जो ट्रेजरी का मामला सामने आ रहा है. उसमें ट्रेजरी का मामला डीएम से जुड़ा होता है. लालू जी ने तो जांच का आदेश दिया था. लालू जी ने केस सीबीआई को सौंपा था. और वही गुनहगार हो गये.