ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election 2025 : पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान पर पीएम मोदी का दावा, कहा– ‘जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका’ Bihar Election 2025: राजद प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ीं, CAPF पर हमला करने के आरोप में कैंडिडेट सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज Bihar Election 2025: स्ट्रॉन्ग रूम में ऐसे लॉक हुईं EVM, RJD ने लगाया आरोप; जानें कितनी है सच्चाई? Tejashwi Yadav : बैलगाड़ी से निकल कर हैलिकौप्टर पर पहुंचे नेता जी, हर दिन 2.5 करोड़ का हो रहा खर्च; कौन सी पार्टी सबसे आगे Dularchand Yadav murder : मोकामा में रिजल्ट आने तक नहीं मिलेगी कोई ढील, दुलारचंद को लगी गोली का खोखा अब तक नहीं हुआ बरामद; SP को मिला यह निर्देश Bihar Elections 2025: दांव पर कई दिजज्जों की साख, इन तीन सीटों पर सबसे बड़ा महादंगल ; जानिए कौन -कौन हैं मैदान में Indian Railways : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, विकास और आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम Bihar News: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, अब दर्जनों ट्रेनों में मिलेगी यह महत्वपूर्ण सुविधा Bihar Election 2025: पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद BJP पर संकट! मोदी के करीबी मंत्री ने कर दिया क्लियर, कौन होगा CM? Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में बदल गया पहले फेज का वोटिंग परसेंटेज, ECI ने दिया नया डेटा; जानिए क्या है नया आकड़ा

लालू यादव नहीं डरेगा.. डोरंडा मामले में फैसले के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे राजद सुप्रीमो

लालू यादव नहीं डरेगा.. डोरंडा मामले में फैसले के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे राजद सुप्रीमो

15-Feb-2022 04:26 PM

PATNA : डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया है. लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य अभियुक्तों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. 


38 लोगों को तीन साल की सजा मिली है. लालू यादव समेत अन्य 41 लोगों के सजा का ऐलान 21 फ़रवरी को होगा. स्वास्थ्य के आधार पर लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से राहत मिली है. जेल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लालू यादव रिम्स में रहेंगे. फिलहाल लालू प्रसाद को होटवार जेल भेजा गया है. लकिन लालू यादव पर आये फैसले के बाद एक ओर जहां उनके प्रशंसकों में उदासी है तो वहीं सोशल मीडिया पर लालू यादव के लिए हैशटैग चलाया जा रहा है. #लालू_यादव_नहीं_डरेगा ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. 


लालू यादव को चाहने वाले उनके प्रशंसक, समर्थक और कार्यकर्ता लालू यादव की पुरानी तस्वीरों के साथ यह हैशटैग चला रहे हैं. तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय सिंह ने सबसे पहले यह ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश का एकमात्र ऐसा जननायक जिसे गिरफ़्तार करने के लिए CBI ने सेना को बुलाया। जिसे रोकने के लिए देश में विशेष अध्यादेश लाया गया। अगर फिर भी आप कहते है कि वह लोकप्रिय शक्तिशाली शख़्स भ्रष्टाचार के आरोपों में बंद है तो आपके पूर्वाग्रह पर कुछ नहीं कहना। #लालूयादव_नहीं_डरेगा




वहीं राजद नेत्री रितु जायसवाल ने लिखा है कि उन्हें भी यह मालूम है कि गरीबों, पिछड़ो, दलितों और वंचितों की इस दमदार आवाज़ को दबाए बिना उनका गुजारा संभव नहीं है। और हमें भी यह यकीन है कि #लालूयादव_नहीं_डरेगा ! लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि किसी के तलवे चाटकर सत्ता का सुख भोगना हमारी फितरत नहीं है. गरीबों की आवाज है हम. नीतीश के जैसा पल्टूराम नहीं है..




सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीना ने लिखा है कि गुजरात में अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले से उठ रही आग को ठंडा करने के लिए भाजपा द्वारा लालूप्रसाद यादव जी को फिर से एक पुराने मामले में फंसाया गया है। आप भाजपा के सामने लड़ लोगों लेकिन इतना साजिश रचने का कमीनापन कहां से लाओगे? CBI उनकी। कोर्ट उनकी। सनद रहें। #लालूयादव_नहीं_डरेगा



इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव पर आये फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की जनता सब देख रही है. जबसे आजादी मिली है तबसे अब तक जैसे देश में एक ही घोटाला हुआ है. देश में इतने घोटाले हुए किसी को दिखता ही नहीं. जैसे अब तक सिर्फ एक ही नेता को सजा हुई है. एक ही चेहरा बार-बार दिखाया जाता है. घोटाला एक ही बार हुआ है. लेकिन केस को बांट दिया गया, और कई बार सजा दी गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीब का बेटा ही जेल जाता है.  



लालू यादव गरीबों के नेता हैं. देश के लोग देख रहे हैं. अमीर और बड़े लोग के नेता पर कभी कार्रवाई नहीं हुई है. नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी और अभी गुजरात में इतना बड़ा बैंक घोटाला हुआ लेकिन किसी पर कोई चर्चा नहीं होती. नीतीश राज में बिहार में 80 हजार घोटाला हुआ पर कहीं केस नहीं हुआ. सीबीआई, ईडी सब बीजेपी के प्रकोष्ठ के रूप में काम करते हैं. 


तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की अदालत में लालू यादव जी कभी गुनहगार नहीं हुए. निराश होने की जरूरत नहीं है हमें. ऊपरी अदालत से लालू जी को न्याय जरूर मिलेगा. चारा घोटाला में जो ट्रेजरी का मामला सामने आ रहा है. उसमें ट्रेजरी का मामला डीएम से जुड़ा होता है. लालू जी ने तो जांच का आदेश दिया था. लालू जी ने केस सीबीआई को सौंपा था. और वही गुनहगार हो गये.