Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा UP Encounter: 24 संगीन मामलों में वांछित डब्लू यादव, गैंग बनाकर यूपी-बिहार में फैलाता था आतंक; एनकाउंटर में हुआ ढेर Bihar News: ''नीतीश हैं तो संभव है”, संजय झा की सक्रियता से मिली मधुबनी को ऐतिहासिक योजनाएं, JDU महासचिव बोले- मुख्यमंत्री जो घोषणा करते हैं उसे धरातल पर उतारते हैं
10-Dec-2024 10:40 AM
By First Bihar
PATNA: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने I.N.D.I गठबंधन की कमान अपने हाथ में लेने का दावा क्या किया, गठबंधन में दरार पड़ गई। कांग्रेस (CONGRESS) ने स्पष्ट तौर पर ममता बनर्जी के नेतृत्व को नकार दिया और उनके दावे पर आपत्ति जताई हालांकि आरजेडी ने कांग्रेस को उसकी असली औकात बता दिया है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद (Lalu prasad) ने कहा है कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा।
गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को देने के सवाल पर कांग्रेस द्वारा जताई जा रही आपत्ति को लालू प्रसाद ने सिरे सा खारिज कर दिया है और कहा है कि उसके कहने से कुछ नहीं होने वाला है। लालू ने कहा कि I.N.D.I गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को दे देना चाहिए। कांग्रेस की आपत्ति पर लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा, कमान ममता को दो।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों संपन्न हुए हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में इंडी गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने ही इंडी गठबंधन को बनाना के काम किया। फिलहाल जो लोग गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं वह इसे ठीक से नहीं चला सकते हैं। ऐसे में इंडी गठबंधन का नेतृत्व उन्हें दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि “मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं”।
ममता बनर्जी के इस बयान पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी आपत्ति जताई थी और कहा था कि ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल तक ही सीमित है। राष्ट्रीय स्तर पर ममता बनर्जी की पार्टी और उनका व्यक्तित्व उतना बड़ा नहीं है। कांग्रेस की आपत्ति के बाद अब लालू प्रसाद ममता बनर्जी के समर्थन में उतर गए हैं और गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी के हाथों में सौंपने की बात कही है।