जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
17-Jan-2023 02:31 PM
LAKHISARAI : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। राज्य के अंदर आए दिन इसका प्रमाण देखने को मिल रहा है। हालांकि, नए डीजीपी के पदभार ग्रहण करते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। लेकिन, इसके बाबजूद ये लोग अपनी हरकतों से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार के लखीसराय से बड़ा मामला निकल कर सामने आया है। जहां अपराधियों द्वारा डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है।
दरअसल, बिहार के लखीसराय में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव आपसी रंजिश में एक व्यक्ति पर खंती से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं दूसरी ओर टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या की गई है। इस डबल मर्डर की वारदात से लखीसराय में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में आपसी रंजिश में जनार्दन यादव (पिता नागेश्वर यादव) पर खंती से प्रहार कर हत्या कर दी गई है। जबकि, एक अन्य मामले में टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं, मामले की सूचना पाकर दोनों जगह पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इधर, इस मामले को लेकर लखीसराय एसपी पंकज कुमार, एसपी रोशन कुमार लखीसराय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर गीना यादव की हत्या मामले की तहकीकात में जुट हैं। एक ही दिन में दो लोगों की हत्या से पूरा लखीसराय में भय का माहौल बन गया है। इस संदर्भ में लखीसराय एएसपी रोशन कुमार ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही गीना यादव किसी मामले में जेल से छूटकर आया था। आपसी रंजिश में घात लगाए अपराधियों ने गिना यादव को दूध दुहने के बाद गोली मारकर मौत के घाट उतारा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि, दूसरे मामले में बताया जा रहा है कि, बच्चों के विवाद को लेकर सिर में खंती से प्रहार किया गया था. फिलहाल आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ चल रही है। मामले की सूचना पाकर दोनों जगह पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।