सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
31-Mar-2021 07:45 AM
LAKHISARAI : जिले में लंबे अर्से बाद नक्सलियों की बड़ी गतिविधि देखने को मिली है। लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना इलाके के मदनपुर पंचायत स्थित खैरा गांव में होली की राहत लगभग 50 से 60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने मूवमेंट किया। नक्सलियों ने स्थानीय मुखिया के घर पहुंच कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। यह नक्सली लेवी मांगने के मकसद से पहुंचे थे। मुखिया के घर नक्सलियों की धमक को आगामी पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह नक्सली ट्रैक्टर पर सवार होकर खैरा गांव के एक पूर्व मुखिया का अपहरण कर लेवी वसूलने के मकसद से पहुंचे थे। पूर्व मुखिया की तरफ से जमालपुर किऊल रेल खंड के बीच के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। पंचायत चुनाव में मुखिया पद के दावेदारों के बीच के दांव पेंच के नजरिए से भी इसे देखा जा रहा है।
पुलिस को जानवर नक्सलियों के मूवमेंट के बारे में जानकारी मिली तो पीरी बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर कजरा नरोत्तमपुर स्थित एसएसबी की टीम कजरा और पीरी बाजार चीता टीम के साथ एसटीएफ के जवान भी पहुंचे लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही हथियारबंद नक्सली वहां से निकल चुके थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कजरा पहाड़ की तरफ अपना रुख कर लिया। जानकार मान रहे हैं कि पुलिस और एसएसबी की बताता की वजह से नक्सली किसी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।