सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
31-Mar-2020 07:17 AM
By AJAY KUMAR
LAKHISARAI: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की गाड़ी ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे ग्रामीण भड़क गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हमला देख थानेदार भाग निकले और वह खेत में छिप गए. उनको खोजने में पुलिस को 2 घंटे लग गए. घटना अमहरा के जाखड़ गांव की है.
बच्चे को टक्कर लगने के बाद भड़के ग्रामीण
बच्चे के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर हमला बोलकर वाहन के शीशे तोड़ डाले. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. थाना प्रभारी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी के खोजबीन में पुलिस जुटी रही. घटना की जानकारी के बाद लखीसराय थाना अनुसूचित जनजाति थाना कवैया थाना और हरिजन थाना की पुलिस के अलावे पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर एसडीपीओ रंजन कुमार एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह घटनास्थल पहुंचे.
खेत में छिपे थे थानेदार
दो घंटे की खोजबीन के बाद एक खेत में छिपे हुए थानाध्यक्ष मिले. उसके बाद उनके पिस्टल को खोजा गया. छतिग्रस्त पुलिस वाहन को अमाहरा थाना लाया गया. थाना प्रभारी को खोजने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों भी लग. किशनपुर गांव व अन्य जगहों पर खोजबीन किया तो दो 2 घंटे के बाद ग्रामीणों को थानाध्यक्ष अकील उर रहमान मिले. उसके बाद उन्होंने डीएसपी को फोन कर इसकी जानकारी दिया.