Bihar Crime News: बिहार में युवक की बेरहमी से हत्या, घर से बुलाकर बदमाशों ने गला दबाकर मार डाला Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया; फिर मुखिया से मांग दी पांच लाख की रंगदारी Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया; फिर मुखिया से मांग दी पांच लाख की रंगदारी मुख्यमंत्री के गृह जिले में प्रशांत किशोर की जनसभा, PK बोले..मोदी जी भी नीतीश चचा के लिए वोट मांगने आएं तो मत देना BIHAR CRIME: लालगंज में चेन लूटने का विरोध किया तो मारी गोली, युवक की हालत गंभीर, इलाके में दहशत Bihar News: बिहार के इस जिले में बड़ा हादसा, आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टंकी फटने से शख्स की मौत; जोरदार धमाके से दहला इलाका Bihar News: बिहार के इस जिले में बड़ा हादसा, आइसक्रीम फैक्ट्री में गैस टंकी फटने से शख्स की मौत; जोरदार धमाके से दहला इलाका सिमडेगा में सड़क और स्वास्थ्य सेवा बदहाल, बुजुर्ग महिला को खाट पर अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल Bihar Crime News: पूर्व सैनिक की हत्या के बाद गांव में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल किया गया तैनात Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की सभी ADM कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. अपने जिले का हाल
07-Sep-2021 08:11 AM
PATNA : जनता दल यूनाइटेड में अलग-अलग ओम बना चुके आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को साथ-साथ नजर आए। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात की जगह पॉलिटिकल तो नहीं थी लेकिन दोनों एक साथ बैठे हुए जरूर नजर आए। दरअसल जनता दल यूनाइटेड के पुराने नेता और राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह की मां का पिछले दिनों निधन हो गया था। रविंद्र सिंह की मां के श्राद्ध कर्म के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा और रामचंद्र प्रसाद सिंह दोनों पहुंचे थे। दोनों नेता एक साथ बैठे भी नजर आए। लेकिन साथ साथ बैठने के बावजूद दोनों के बीच दूरियां साफ तौर पर दिख गयीं।
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू नेता रविंद्र सिंह की मां के श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीरें साझा की उसमें आरसीपी सिंह के साथ बैठे हुए उनकी तस्वीर भी शामिल थी। उपेंद्र कुशवाहा ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा.. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह की माता जी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने पोस्ट में कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के साथ वाली तस्वीर तो साझा की लेकिन उनका नाम लेना जरूरी नहीं समझा। इस मौके पर वहां मौजूद जेडीयू के नेताओं की माने तो कुशवाहा और आरसीपी सिंह के बीच बेहद संतुलित बातचीत हुई। औपचारिक शिष्टाचार वाली बातचीत के बाद दोनों नेता वहां से निकल गए।
आरसीपी सिंह भी रविंद्र सिंह के मसौढ़ी स्थित पैतृक निवास पर श्राद्धकर्म समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रद्धांजलि वाली तस्वीरें साझा की लेकिन कुशवाहा से एक कदम आगे जाते हुए आरसीपी सिंह ने उनके साथ वाली तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करने से परहेज किया। आरसीपी सिंह ने जो तस्वीरें साझा की उसमें जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी जरूर नजर आ रहे थे। आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात भले ही हो गई हो लेकिन इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने जो बॉडी लैंग्वेज दिखाया, वह ये बताने को काफी है कि जेडीयू में किस तरह का कोल्ड वार चल रहा है।