पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
26-Nov-2022 03:43 PM
MUZZAFARPUR : बिहार में आगामी 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी राजनितिक दलों द्वारा एड़ी- चोटी का जोर लगाया जा रहा है। बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद यह पहला चुनाव होगा जिसमें जदयू अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। जदयू का सीधा मुकाबला भाजपा से होगा। हालांकि, इस सीट पर अन्य छोटे - छोटे दल भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। इसी कड़ी में अब इस चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यालय के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यहां बहुतायत मात्रा में नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है।
दरअसल, कुढ़नी उपचुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय के तरफ से इस सीट पर लड़ने वाले सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। यह सूची निर्वाचन कार्यालय को सभी राजनीतिक दलों द्वारा सौंपी गई है। उसके बाद राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने द्वारा स्टार प्रचारक नेताओं की सूची जारी की गई है। इस सूची के मुताबिक इस चुनाव में भाजपा के 40 तो जेडीयू के 37 स्टार प्रचारक कुढ़नी आने वाले हैं।
इसको लेकर भाजपा के तरफ से जो 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार जायसवाल, बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा व परिषद् के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी का नाम शामिल है। इनके अलावा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरिश द्विवेदी व गिरिराज सिंह को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इस सूची में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे व सुशील मोदी का भी नाम हैं।
वहीं, जदयू के तरफ से जो सूची दी गई है, उसमें 37 नाम हैं। जिसमें सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री विजेंद्र यादव, विजय चौधरी व अली अशरफ फातमी आदि नेताओं को शामिल किया गया है।इसके आलावा वीआईपी के तरफ से जो सूची तैयार की गई है, उसके मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी, संतोष सहनी, गोविंद बंद व बैद्यनाथ सहनी का नाम शामिल है।
इसके अलावा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र सहनी, मैनुद्दीन मंसूरी, रितेश रंजन व वीरेंद्र विश्वास आदि नेता स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। जन जनवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में डॉ. संजय सिंह चौहान, बीडी सिंह यादव, सरिता रानी बिंद व जय किशन कुमार चौहान आदि नेताओं के नाम शामिल हैं। गौरतलब हो कि, कुढ़नी उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने वाले पांच दलों के 131 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। सबसे अधिक भाजपा के 40 व जदयू के 37 नेता स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। वीआईपी के बीस, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के बीस व जन जनवादी पार्टी के 14 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।