ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

कुदाल से काटकर पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

कुदाल से काटकर पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

01-Aug-2023 08:35 PM

By First Bihar

DARBHANGA: पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को कुदाल से काटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद पति ने उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के उसरी पंचायत के अरगा गांव की है। इस बात की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी। 


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय कुसुम लाल मंडल अपनी पत्नी 50 वर्षीय पत्नी विमला देवी के साथ अगरा स्थित अपने आवास पर रहते थे। कुछ दिन पहले कुसुम लाल मंडल को पैरालाइसिस अटैक आया था। जिसके बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। आज किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गयी कि कुसुम लाल मंडल ने कुदाल से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद वह खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 


इस संबंध में बिरौल के डीएसपी मनीषचंद्र चौधरी ने कहा कि बिरौल के अरगा गांव में कुसुम लाल मंडल नाम के व्यक्ति ने कुदाल से काटकर पहले अपने पत्नी की हत्या कर दी है। उसके बाद वो खुद अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले एफएसएल की को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया है। फिलहाल गाँव के लोगो ने बताया कि कुसुम लाल मंडल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वो काफी डिप्रेस्ड दिख रहे थे। एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति कुछ स्पस्ट हो पाएगी।


बताते चले कि मृतक कुसुम लाल मंडल के दो पुत्र है। बड़ा बेटा धर्मेंद्र कुमार सीतामढ़ी में बिहार पुलिस के कांस्टेबल के पोस्ट पर कार्यरत है जबकि छोटा बेटा रविन्द्र कुमार समस्तीपुर में रहकर पढ़ाई करता है। वही सूचना मिलने के बाद बड़ा और छोटा बेटा दोनों घर पहुँच चुके है। वही दरभंगा पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। मुजफ्फरपुर से FSL की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।