ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

खत्म हुआ शिव भक्तों का इंतजार, जानिए.. कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

खत्म हुआ शिव भक्तों का इंतजार, जानिए.. कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

18-Feb-2023 11:58 AM

By First Bihar

DESK: पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। छोटे से लेकर बड़े शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की कतार लगी हुई है। इसी बीच बड़ी खबर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से आ रही है। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय कर दी गई है। केदारनाथ धाम के साथ साथ उत्तराखंड के बाकी तीन धामों के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।


दरअसल, केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीनों के लिए बंद कर दिए जाते हैं। कपाट के खुलने के साथ ही शिव भक्तों का तांता लग जाता है। उत्तराखंड के चार धामों में से केदारनाथ श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण धाम है। केदारनाथ धाम के साथ साथ उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट को 22 अप्रैल से खोला जा रहा है, वहीं बदरीनाथ के कपाट को 27 अप्रैल को खोला जाएगा। 


कपाट खुलने की तिथि वेदपाठ, हक-हकूकधारी और रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में तय की गई है। कपाट खुलने की तिथि की घोषणा शनिवार को बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में किया गया है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट को 25 अप्रैल की सुबह 6.20 में खोला जाएगा। कपाट खुलने के तिथि के तय होने के साथ ही भक्तों ने अपनी यात्रा की तैयारियां शरू कर दी है। परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष शिवारात्रि के दिन ही केदारनाथ धाम के कपाट के खुलने की तिथि तय की जाती है। 


महाशिवरात्रि के मौके पर आज सुबह सुबह केदारनाथ धाम में बाबा का श्रृंगार और महाभिषेक कर पूजा-पाठ किया गया है। जिसके बाद परंपरा के अनुसार पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई है। तिथि के तय होने के बाद अब उतराखंड के में भक्तों की यात्रा के लिए तैयारियों की शुरूआत कर दी गई है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यात्रा को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद करने के साथ ही होटलों में पंजीकरण की व्यवस्था के लिए कैंप लगाने की बात कही है। 


उत्तराखंड के चारों धाम के कपाट खुलने की निर्धारित तिथि के मुताबिक 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जाएंगे वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई है।