बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना-मुजफ्फरपुर-शिवहर-लखीसराय के बाद अब सारण में भी स्कूल बंद, अब इस दिन खुलेगा विद्यालय अरवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विवाहिता की हत्या के आरोपियों को दबोचा, कारतूस तस्करी का भी किया खुलासा पटना के बाद छपरा में बन रहा डबल डेकर रोड, डीएम और एसएसपी ने निर्माणकार्य में आ रही बाधा का लिया जायजा मुजफ्फरपुर: साले की हत्या के दोषी बहनोई को उम्रकैद, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना सहरसा में 25 हजार का इनामी शराब कारोबारी गिरफ्तार, अब संपत्ति जब्त करने की तैयारी Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज बिहार में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, DG बने कुंदन कृष्णन डॉक्टर की पत्नी ने ससुरालवालों पर किया केस, बोली..पति नपुंसक है, हर रात बनाता है बहाना हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को गर्डर लॉचिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव
18-Jan-2021 12:52 PM
PATNA : राजधानी पटना से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें पति के खाना मांगने पर पत्नी सीधा कोर्ट पहुंच गई. भरी कोर्ट में पति पत्नी से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता नजर आया और फिर से गलती नहीं करने की कसमें खाता रहा. इतना ही नहीं कोर्ट में मौजूद ससुर ने भी माफी मांगते हुए कहा, 'बेटी तुम चली जाओगी तो हम लोग कैसे रहेंगे. तुम्हें तो बेटी की तरह ही प्यार दिया है. न्यायिक दंडाधिकारी ने भी इस दाम्पत्य विवाद को देखकर बस इतना कहा, हम कानून से बंधे हैं, लड़की जैसा चाहेगी वही होगा.
हालांकि इस मामले पर अगली सुनवाई अब 2 फरवरी को होगी और अदालत को यह निर्णय लेना है कि क्या पति और पत्नी के बीच संबंध अब मधुर हो गए हैं? अधिवक्ता श्रुति सिंह ने घरेलू हिंसा से जुड़े इस मुकदमे को दायर किया है.
आपको बता दें कि पत्नी ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाये हैं. पत्नी के मुताबिक उसका पति उसके साथ दुर्व्यवहार करता है. उसके बाल खींचता है. उसे खाना परोसने और फल काटने के लिए बाध्य किया गया था. वह काम से थककर आती हूं तब भी उससे रोटियां बनवाई जाती है. पति कभी-कभी बातचीत करने के बाध्य करता है. पत्नी ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अब पटना में रहना नहीं चाहती है. वह अरुणाचल प्रदेश के धर्मशाला जाना चाहती है. उसके पति ने 70, 000 का लैपटॉप और एसी भी खरीदवा लिया, जब कि मेरा पति भी प्राइवेट जॉब करता है. याचिकाकर्ता ने कहा कि मैं यहां से एयरपोर्ट जाऊंगी तो मेरा पति पीछा करते हुए आ जाएगा.