विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
24-Apr-2024 05:07 PM
By First Bihar
KHAGARIA : खगड़िया में 7 मई को चौथे चरण में मतदान होना है। जिसे लेकर एनडीए चुनाव प्रचार में पूरे जी-जान से जुटी है। खगड़िया से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने राजेश वर्मा को चुनाव के मैदान में उतारा है। एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को खगड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। खगड़िया की जनता से राजेश वर्मा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 7 मई को हेलिकॉप्टर पर बटन दबाइए।
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद थे। उन्होंने खगड़िया में चिराग की पार्टी के उम्मीदवार राजेश वर्मा के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राजेश वर्मा जी को और हेलिकॉप्टर निशान पर बटन दबाने तक का नहीं है। बल्कि यह चुनाव राजेश वर्मा के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को मोदी जी के नेतृत्व में पूरा करने का है।
जेपी नड्डा ने कहा कि पहले जात-पात, धर्म और मजहब पर चुनाव होता था। लेकिन आज मोदी जी ने इन सारी बातों को खत्म करके सिर्फ विकास की बात कर रहे हैं। पिछले 10 सालों में देश में मोदी जी ने विकास के कई कार्य किये हैं। छह लाख से ज्यादा पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। पहले एक पंचायत को विकास के लिए सालभर में ढाई से तीन लाख रुपये मिलते थे। आज एक पंचायत को तीन से पांच करोड़ रुपये विकास के लिए मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तय किया है कि किसान सम्मान योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अगले पांच साल तक इसी तरह चलता रहेगा। पहले भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में 11वें नंबर पर था। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में लंबी छलांग लगाकर 5वें नंबर पर पहुंच गया है और अब मोदी जी को पीएम बनाएंगे तब दो साल के अंदर भारत अर्थव्यवस्था में तीसरी नंबर पर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जितना भी मोबाइल मार्केट में मिलता था, उस पर मेड इन चाइना, मेड इन कोरिया, मेड इन जापान लिखा रहता था। लेकिन मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के बाद अब मोबाइल भारत में ही बनने लगा है। मोबाइल पर अब मेड इन इंडिया लिखा हुआ दिखता है। भारत में मोबाइल बनने से आज मोबाइल सभी के हाथों तक पहुंच गया है। इसकी कीमत भी पहले की तुलना कम हुई है।
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर के सैंडिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। भागलपुर में उन्होंने कहा कि 10 साल में देश में बड़ा परिवर्तन आया है। लोग कहते थे कि देश में कुछ भी बदलने वाला नहीं है। अब आप खुद देख लिजिए कि कितना बदलाव आया है।
इसके आगे नड्डा ने कहा कि यह बदलता हुआ भारत हैं। मैंने वह भारत और वह भागलपुर भी देखा है। अब भागलपुर की सड़कें बदल गई हैं। पहले पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्डे हैं या गड्डे में सड़क। यह अंतर हमारे आने से आया है। पहले जाति की राजनीति होती थी। आज विकासवाद की राजनीति हो रही है। मंच पर उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे।
इसके अलावा नड्डा ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का तो लगभग पूरा परिवार ही जमानत पर है। जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी शामिल हैं। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन ये सभी जेल में बंद हैं। जबकि संजय सिंह अभी-अभी जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। वहीं सपा नेता आजम खान भी जेल में बंद हैं।
जेपी नड्डा ने भागलपुर में जेडीयू और एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और खगड़िया में चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की अपील की इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां भी गिनाई। महागठबंधन की सहयोगी पार्टियां आरजेडी-कांग्रेस और वामदलों को भी जमकर घेरा। बता दें कि भागलपुर में दूसरे चरण के मतदान के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जिसके चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। वही खगड़िया में चौथे चरण में 7 मई को चुनाव होना है। जिसे लेकर एनडीए की ओर लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है।