ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

केंद्र के पास तीन पालतू तोता, ललन सिंह बोले- जितना यूज करना है कर ले.. सभी 40 सीट जीतेंगे

केंद्र के पास तीन पालतू तोता, ललन सिंह बोले- जितना यूज करना है कर ले.. सभी 40 सीट जीतेंगे

08-Jan-2023 01:02 PM

MUNGER: बिहार में एक तरह जहां बीजेपी अलग-अलग मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार को घेरने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू और आरजेडी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। ललन सिंह ने सीबीआई,ईडी और इनकम टैक्स को केंद्र सरकार का पालतू तोता बताते हुए कहा है कि जब भी कोई बीजेपी के खिलाफ बोलता है तो तीनों तोता को उसके पीछे लगा दिया जाता है। ललन सिंह ने व्यंग करते हुए कहा कि कसाई के श्रापने से गाय नहीं मरती है, बीजेपी और केंद्र को जितना जोर लगाना है लगा लें लेकिन बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है।


ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी के विरोध में कोई खड़ा हुआ और कुछ बोला तो इनके पास तीन तोता हैं, जो एकदम पालतू हो गया है। बीजेपी ने एक तोता को सिर पर बैठा रखा है तो दूसरे और तीसरा तोता उसके कंधे पर बैठे हुए हैं। ललन सिंह ने सीबीआई,ईडी और इनकम टैक्स को बीजेपी का तीन तोता बताया है। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी के खिलाफ कोई कुछ बोला कि धड़ाक से तोता को उसके यहां भेज दिया जाएगा। जैसे ही तोता के कान में नाम बोला जाएगा, वैसे ही तोता धड़ से घर में घुस जाएगा। तुरंत सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का रेड हो जाएगा।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह पता नहीं है कि बिहार में लोग सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से डरने वाले नहीं हैं। जेडीयू जबतक एनडीए में थी तो ठीक थी और जैसे ही नीतीश कुमार और तेजस्वी एक हुए सीबीआई और ईडी के रेड शुरू हो गई। लालू प्रसाद का केस जो फाइनल हो गया था उसे फिर से खोल दिया और जांच शुरू कर दी गई जबकि सीबीआई ने कोर्ट में लिखकर दिया था कि लालू प्रसाद पर कोई चार्ज नहीं बनता है। ललन सिंह ने व्यंग करते हुए कहा कि कसाई के श्राप से कहीं गाय मरती है। केंद्र को जितना अपने पालतू तोता का इस्तेमाल करना है कर ले, कोई उनसे डरने वाला नहीं है। बिहार में महागठबंधन 40 में 40 सीटे जीतने जा रहा है।