Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत Bihar voter list : बिहार में SIR के बाद घटी महिला मतदाताओं की संख्या, बिहार के इन 11 जिलों में लिंगानुपात बेहतर Bihar political news : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी फिर एक मंच पर, बिहार में संयुक्त रैलियों से देंगे NDA सरकार को चुनौती Bihar News: बिहार के इस शहर की सड़कों पर फैला 100 टन से अधिक कचरा, स्थानीय निवासी परेशान Bihar Chhath Festival : छठ पर्व में खुशियों पर छाया मातम: बिहार में डूबने से 83 लोगों की दर्दनाक मौत, कई की तलाश जारी Bihar Election Breaking : छठ पर्व के बाद बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज, आज से नेताओं की रैलियों का महा संग्राम शुरू; राजनाथ और शाह भी करेंगे रैली Bihar Weather: चक्रवाती तूफान मोंथा का बिहार पर भी असर, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना Bihar election: आपराधिक मुकदमों में घिरे कैंडिडेट को टिकट देने में वाम दल सबसे आगे, जानिए NDA और राजद का क्या है हाल; ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा
17-Feb-2020 11:23 AM
DELHI: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कट्टरों से टक्कर लेने का संकल्प ले लिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो कट्टर है, उसी से उनकी टक्कर है. गिरिराज सिंह ने संतों से हिंदुओं का जागरण करने के लिए भी कहा है.
ट्वीट करके गिरिराज सिंह ने लिखा है कि मठ से निकलकर संतों को हिंदुओं का जागरण करना चाहिए. उन्होंने बच्चों को वैदिक संस्कार देने और नमस्ते कहना सीखाने की भी लोगों से अपील की है. गिरिराज सिंह ने कट्टरों से टक्कर का संकल्प लेने की बात कही है.
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,
•जो कट्टर है उससे मेरी टक्कर है ।
•मठ से निकलकर संत करें हिंदुओं का जागरण।
•बच्चों को दें वैदिक संस्कार,नमस्ते कहना सिखायें।
•कट्टरों से टक्कर का ले संकल्प।

आपको बता दें कि मेरठ में RSS से जुड़े संगठनों ने धर्म संवाद का आयोजन किया था. गिरिराज सिंह इस संवाद के मुख्य अतिथि थे. अपने भाषण में गिरिराज सिंह ने कहा था कि 'मैं मुसलमानों को प्रणाम करता हूं. क्योंकि वो अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्ध हैं. मुसलमान अपनी संस्कृति को जानते हैं. उनके बच्चे आईआईटी में पढ़ लिखकर भी शाहीन बाग जाकर इस्लामिक स्टेट बनाने की सोचते हैं. जबकि हमारे कन्हैया कुमार जैसे बच्चे उनके रास्ते पर चलते हैं. दरअसल गिरिराज सिंह ने हिन्दुओं में अपने धर्म के प्रति बेरूखी का जिक्र करते हुए मुसलमानों को प्रणाम किया.
उन्होंने कहा कि 'हम हिन्दू चींटी को गुड़ डालते हैं, इतना ही नहीं आस्तीन के सांप को भी दूध पिलाते हैं. कश्मीर से जब धारा 370 हटाया गया तो पाकिस्तान जहर उगल रहा था और पाकपरस्त लोग गजवा ए हिन्द का नारा दे रहे थे. इस हालात के लिए हिन्दू कम दोषी नहीं हैं. मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि आप भी कम दोषी नहीं हो. आज हमारे बच्चे गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा नहीं जानते, क्योंकि हमने संस्कृति को प्राथमिकता नहीं दी. हमने मठों को बढ़ाया लेकिन संस्कृति को नहीं बढ़ाया. धर्म की रक्षा नहीं की तो धर्म आपकी रक्षा नहीं करेगा.'