ब्रेकिंग न्यूज़

ED Action: ED ने अटैच की अनिल अंबानी की कंपनियों की 1,120 करोड़ की संपत्ति, बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन ED Action: ED ने अटैच की अनिल अंबानी की कंपनियों की 1,120 करोड़ की संपत्ति, बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन ‘बहुत सारी लेडीज हैं, जो..’ बढ़ सकती हैं BJP विधायक प्रमोद कुमार की मुश्किलें, कुत्ते वाले बयान के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज ‘बहुत सारी लेडीज हैं, जो..’ बढ़ सकती हैं BJP विधायक प्रमोद कुमार की मुश्किलें, कुत्ते वाले बयान के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Patna Crime News: पटना में केंद्रीय जांच एजेंसी के फर्जी पहचान पत्र के साथ दो युवक गिरफ्तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग Bihar News: RCD में एक्स्ट्रा कैरेज भुगतान को लेकर माथापच्ची, तत्कालीन 'अभियंता प्रमुख' ने रेलवे के पत्र को बताया था संदिग्ध...रेलवे का पत्र पहले जारी हुआ था और अधिकारी का 'दस्तखत' बाद में gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

काराकाट के चुनाव प्रचार में बार गर्ल की एंट्री, स्टेज पर लगा पवन सिंह का बैनर, कैची निशान के प्रचार गाने खूब लगे ठुमके

काराकाट के चुनाव प्रचार में बार गर्ल की एंट्री, स्टेज पर लगा पवन सिंह का बैनर, कैची निशान के प्रचार गाने खूब लगे ठुमके

30-May-2024 04:51 PM

By RANJAN

ROHTAS: काराकाट लोकसभा सीट पर 01 जून को अंतिम चरण में मतदान होने हैं। काराकाट हॉट सीट बना हुआ है। जहां गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि अब चुनाव प्रचार में बार गर्ल की भी एंट्री हो गयी है। 


काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बार-गर्ल को बुलाया गया। चुनाव प्रचार में लेडी डांसरों का सहारा लिया गया। बार बालाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन इसे देखने पर पता चल रहा रहा है कि वायरल वीडियो में बार गर्ल मंच पर चुनाव प्रचार के गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वो 26 मई का बताया जा रहा है।


 मंच पर काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह का बैनर भी दिख रहा है और प्रचार गाने में कैची छाप जिंदाबाद का नारा लग रहा है। वायरल वीडियो काराकाट लोकसभा क्षेत्र के किस इलाके का है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बैकग्राउंड में भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह के चुनाव प्रचार का ऑडियो सुनाई दे रहा है। जिसके म्यूजिक पर लड़कियां नाच रही है और लोग भी ठुमके लगा रहे हैं। 


बता दें कि जब से भोजपुरी कलाकार पवन सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं तब से भोजपुरी से जुड़े गायक, डांसर, कलाकार सभी अपना-अपना परफॉर्म्स करते आ रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक पवन सिंह के कार्यक्रम को कवर कर रही है लेकिन वही अब पवन सिंह के चुनाव प्रचार में 'बार-गर्ल' की एंट्री हो गयी। ऐसा पहली बार हुआ कि चुनाव प्रचार में बार गर्ल का इस्तेमाल किया गया। काराकाट में एक जून को मतदान होना है। 30 मई की शाम से यहां चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगी। लेकिन इसी बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


बता दें कि काराकाट में एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, माले के प्रत्याशी राजाराम सिंह मैदान में है। वही भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के बीच में निर्दलीय आने से अचानक काराकाट चर्चा में आ गया है। तेजी से इलाके में वोट का ध्रुवीकरण हो रहा है। काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला होने के बाद क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से जातीय गोलबंदी भी देखी जा रही है। एनडीए, आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन के आमने-सामने की लड़ाई अब त्रिकोणीय बन गई है। लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बार गर्ल का वीडियो वायरल होना अपने में कई सवाल खड़ा करती है।