ब्रेकिंग न्यूज़

Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत vehicle Number Plate: गाड़ी मालिकों के लिए जरूरी खबर! अब पुराने नंबर प्लेट पर नहीं चलेगा बल, जानें... क्या है मामला Bihar SVU Raid: शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण सस्पेंड, 3.76 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट की महिला मंत्री करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, लग्जरी लाइफस्टाइल पर टिकी सबकी नजरें Jitiya vrat 2025: जितिया व्रत में दही-चूड़ा खाने की परंपरा के पीछे क्या है रहस्य? जानिए...पूरी कहानी DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत

काराकाट के चुनाव प्रचार में बार गर्ल की एंट्री, स्टेज पर लगा पवन सिंह का बैनर, कैची निशान के प्रचार गाने खूब लगे ठुमके

काराकाट के चुनाव प्रचार में बार गर्ल की एंट्री, स्टेज पर लगा पवन सिंह का बैनर, कैची निशान के प्रचार गाने खूब लगे ठुमके

30-May-2024 04:51 PM

By RANJAN

ROHTAS: काराकाट लोकसभा सीट पर 01 जून को अंतिम चरण में मतदान होने हैं। काराकाट हॉट सीट बना हुआ है। जहां गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि अब चुनाव प्रचार में बार गर्ल की भी एंट्री हो गयी है। 


काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बार-गर्ल को बुलाया गया। चुनाव प्रचार में लेडी डांसरों का सहारा लिया गया। बार बालाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन इसे देखने पर पता चल रहा रहा है कि वायरल वीडियो में बार गर्ल मंच पर चुनाव प्रचार के गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वो 26 मई का बताया जा रहा है।


 मंच पर काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह का बैनर भी दिख रहा है और प्रचार गाने में कैची छाप जिंदाबाद का नारा लग रहा है। वायरल वीडियो काराकाट लोकसभा क्षेत्र के किस इलाके का है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बैकग्राउंड में भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह के चुनाव प्रचार का ऑडियो सुनाई दे रहा है। जिसके म्यूजिक पर लड़कियां नाच रही है और लोग भी ठुमके लगा रहे हैं। 


बता दें कि जब से भोजपुरी कलाकार पवन सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं तब से भोजपुरी से जुड़े गायक, डांसर, कलाकार सभी अपना-अपना परफॉर्म्स करते आ रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक पवन सिंह के कार्यक्रम को कवर कर रही है लेकिन वही अब पवन सिंह के चुनाव प्रचार में 'बार-गर्ल' की एंट्री हो गयी। ऐसा पहली बार हुआ कि चुनाव प्रचार में बार गर्ल का इस्तेमाल किया गया। काराकाट में एक जून को मतदान होना है। 30 मई की शाम से यहां चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगी। लेकिन इसी बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


बता दें कि काराकाट में एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, माले के प्रत्याशी राजाराम सिंह मैदान में है। वही भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के बीच में निर्दलीय आने से अचानक काराकाट चर्चा में आ गया है। तेजी से इलाके में वोट का ध्रुवीकरण हो रहा है। काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला होने के बाद क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से जातीय गोलबंदी भी देखी जा रही है। एनडीए, आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन के आमने-सामने की लड़ाई अब त्रिकोणीय बन गई है। लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बार गर्ल का वीडियो वायरल होना अपने में कई सवाल खड़ा करती है।