New Year 2026: 1 जनवरी 2026 से होने जा रहे यह बड़े बदलाव, जानिए.. आपकी जेब पर क्या होगा असर? New Year 2026: 1 जनवरी 2026 से होने जा रहे यह बड़े बदलाव, जानिए.. आपकी जेब पर क्या होगा असर? Bihar electricity : बिहार में मुफ्त बिजली के बाद बढ़ी साइबर ठगी, विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर;जानिए क्या मिलेगा फायदा Bihar politics update : बेटा के सामने बाप का सरेंडर ! राज्यसभा सीट की डिमांड पर मांझी बोलें - यह आपस की बात है, आपके सामने चर्चा नहीं... Bihar Bhumi: बिहार में दाखिल–खारिज की नई व्यवस्था लागू, सिर्फ एक आवेदन और पूरे परिवार की समस्या होगी दूर; भूमि विवाद के मामले होंगे खत्म Bihar Bhumi: बिहार में दाखिल–खारिज की नई व्यवस्था लागू, सिर्फ एक आवेदन और पूरे परिवार की समस्या होगी दूर; भूमि विवाद के मामले होंगे खत्म Bihar Crime News: थावे के बाद अब बिहार के इस काली मंदिर में चोरी, माता की मूर्ति से 7 आंखें निकाल ले गए चोर; लोगों में भारी गुस्सा Patna Missing Case : शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अफसर हुई लापता, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी
21-Jun-2023 07:44 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: गुजरात के कपड़ा व्यापारी की दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपये कैश लेकर आरा के रहने वाला युवक फरार हो गया। इस मामले में आरोपी के घर से 7 लाख 94 हजार रुपये बरामद किये गये। वही आरोपी के पिता और एक साथी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने बुधवार को धनगाई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।
एसडीपीओ ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बीते 20 जून को गुजरात पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि दलीपपुर गांव के सत्येंद्र नारायण चौधरी का बेटा बिट्टू कुमार गुजरात के कपड़ा व्यवसायी से कुल 36 लाख 70 हजार रुपया कैश और एक मोबाईल 15 जून की रात लेकर भाग गया है। जिसके बाद जब घर में छापेमारी की गयी तब 7 लाख 94 हजार रूपये बरामद हुआ।
डीआईयू व धनगाई थाने की पुलिस व सशस्त्र बल के साथ आरोपी बिट्टू कुमार के घर धावा बोला गया। मौके से मिले कैश को जब्त कर लिया गया है वही आरोपी के पिता और एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी का मोबाईल मिला है। बरामद कैश और मोबाइल को गुजरात पुलिस के हवाले किया जाएगा। वही गिरफ्तार दोनों लोगों को भी वहां की पुलिस को सौंपा जाएगा।
बताया जाता है कि 36.70 लाख रुपये चोरी के आरोप में गुजरात के कारोबारी ने बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद धनगाई थाने को इसकी सूचना दी गयी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने भोजपुर पुलिस और डीआईयू की ममद से आरोपी के घर छापेमारी की और बिछावन के नीचे छिपाकर रखे गए कुल 7.94 लाख रुपये बरामद किया।
आरोपी के पिता सत्येंद्र नारायण चौधरी और चोरी के मोबाइल के साथ उसके दोस्त मृत्युजंय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गुजरात पुलिस ने आरोपी के घर को खंगाला और आरोपी की मां उमरावती देवी व परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की। एएसआई मनीष कटारिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नटवर सिंह, जनक भाई सोलंकी व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की टीम ने बुधवार को दलीपपुर गांव पहुंचकर आरोपी बिट्टू कुमार के घर की तलाशी ली और परिजनों से काफी बारीकी से पूछताछ की।
इस दौरान गुजरात पुलिस ने आरोपी के पूरे घर के चारों तरफ घुम घुमकर जायजा लिया और वीडियोग्राफी भी की। साथ ही मौके पर से अपने वरीय अधिकारियों को लाइव लोकेशन के साथ अन्य प्राप्त जानकारियों से अवगत कराया। फिलहाल गुजरात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। आरोपी अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


