बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
21-Jun-2023 07:44 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: गुजरात के कपड़ा व्यापारी की दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपये कैश लेकर आरा के रहने वाला युवक फरार हो गया। इस मामले में आरोपी के घर से 7 लाख 94 हजार रुपये बरामद किये गये। वही आरोपी के पिता और एक साथी को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने बुधवार को धनगाई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।
एसडीपीओ ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बीते 20 जून को गुजरात पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि दलीपपुर गांव के सत्येंद्र नारायण चौधरी का बेटा बिट्टू कुमार गुजरात के कपड़ा व्यवसायी से कुल 36 लाख 70 हजार रुपया कैश और एक मोबाईल 15 जून की रात लेकर भाग गया है। जिसके बाद जब घर में छापेमारी की गयी तब 7 लाख 94 हजार रूपये बरामद हुआ।
डीआईयू व धनगाई थाने की पुलिस व सशस्त्र बल के साथ आरोपी बिट्टू कुमार के घर धावा बोला गया। मौके से मिले कैश को जब्त कर लिया गया है वही आरोपी के पिता और एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी का मोबाईल मिला है। बरामद कैश और मोबाइल को गुजरात पुलिस के हवाले किया जाएगा। वही गिरफ्तार दोनों लोगों को भी वहां की पुलिस को सौंपा जाएगा।
बताया जाता है कि 36.70 लाख रुपये चोरी के आरोप में गुजरात के कारोबारी ने बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद धनगाई थाने को इसकी सूचना दी गयी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने भोजपुर पुलिस और डीआईयू की ममद से आरोपी के घर छापेमारी की और बिछावन के नीचे छिपाकर रखे गए कुल 7.94 लाख रुपये बरामद किया।
आरोपी के पिता सत्येंद्र नारायण चौधरी और चोरी के मोबाइल के साथ उसके दोस्त मृत्युजंय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गुजरात पुलिस ने आरोपी के घर को खंगाला और आरोपी की मां उमरावती देवी व परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की। एएसआई मनीष कटारिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नटवर सिंह, जनक भाई सोलंकी व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की टीम ने बुधवार को दलीपपुर गांव पहुंचकर आरोपी बिट्टू कुमार के घर की तलाशी ली और परिजनों से काफी बारीकी से पूछताछ की।
इस दौरान गुजरात पुलिस ने आरोपी के पूरे घर के चारों तरफ घुम घुमकर जायजा लिया और वीडियोग्राफी भी की। साथ ही मौके पर से अपने वरीय अधिकारियों को लाइव लोकेशन के साथ अन्य प्राप्त जानकारियों से अवगत कराया। फिलहाल गुजरात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। आरोपी अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।