कटहल से लदे पिकअप वैन से 50 लाख का गांजा बरामद, दो तस्करों को 2 क्विंटल 75 किलो गांजा के साथ दबोचा Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के बचाव में उतरी कांग्रेस, वाड्रा से लेकर मणिशंकर अय्यर तक, जानें किसने क्या कहा Maha Yagya: कोलकाता में 4 से 6 मई तक श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान, 7 जिलों में जल्द बनेगा 50 बेड वाला आयुष अस्पताल: मंगल पांडेय Supaul News: यथासंभव काउंसिल ने "मां का सम्मान, वृक्ष का दान" कार्यक्रम का किया आयोजन, VIP नेता संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल दोस्त से मिलने निकला नाबालिग छात्र 3 दिन से गायब, पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना IPL 2025: 10 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए ‘टी नटराजन’ को क्यों मौका नहीं दे दिल्ली की टीम? केविन पीटरसन ने कर दिया खुलासा
10-Dec-2022 02:58 PM
JAMUI: खबर जमुई से है, जहां स्कूल की छात्राओं के साथ असामाजिक तत्वों ने पहले छेड़खानी की फिर ड्रेस बदलने के दौरान वीडियो भी बना लिया। हद तो तब हो गई जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो वे मारपीट पर उतर आए। मामला सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय भजौर गांव का है। यहा सीआरसी स्तर पर तरंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसी दौरान लड़कियों के साथ ये हरकत की गई है। घटना को 24 घंटे का वक्त बीत गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फुट उठा है। इसके बाद स्कूल के प्रभारी ने बीईओ के नाम एक आवेदन दिया और आगे की कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने मिडिल स्कूल भजौर में आयोजित खेल प्रतियोगिता को स्थानांतरित करने की मांग की है। मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ प्रतियोगिता के दौरान स्कूल परिसर में कुछ असामाजिक तत्व घुस गए और छात्राओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उन्होंने गंदे कमेंट करना शुरू कर दिया और उनकी वीडियो भी बना ली। जब वे अपना ड्रेस चेंज कर रही थी तो बदमाशों ने बाहर से गेट लॉक कर दिया। इसके बाद यहां मारपीट भी की गई, जिसमें कई स्टूडेंट्स के घायल होने की सूचना है।
सूचना पाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमसुल होदा घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया-बुझाया। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल आलोक कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमसुल होदा ने बताया कि मध्य विद्यालय भजौर में खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रधानाध्यापक को सिर्फ चयनित छात्र-छात्राओं यानि प्रथम स्थान पाने वालों को ही लेकर जाना था और छात्राओं के साथ महिला शिक्षक की भी मौजूदगी जरुरी थी। लेकिन इसमें प्रिंसिपल की गलती मानी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।