Bihar News: पटना में सिपाही ने ट्रांसफर से नाराज होकर किया कांड, वरीय अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप Danapur Bihta Elevated Road : दानापुर–बिहटा एलिवेटेड रोड: यातायात प्रतिबंध में आंशिक राहत, दिन में चलेगी गाड़ियां Indian Railway: भारतीय रेलवे की नई पहल: रेलवे ट्रेनों के पुराने और जर्जर डिब्बों में खुलेंगेअस्पताल Bihar News: बिहार में कोहरे ने रोका रेल–हवाई यातायात, ट्रेनें घंटों लेट तो उड़ानें रद्द Bihar Weather: बिहार में ठंड ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, शितलहर से जनजीवन प्रभावित बिहार में ठंड का कहर जारी, पटना-मुजफ्फरपुर-शिवहर-लखीसराय के बाद अब सारण में भी स्कूल बंद, अब इस दिन खुलेगा विद्यालय अरवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विवाहिता की हत्या के आरोपियों को दबोचा, कारतूस तस्करी का भी किया खुलासा पटना के बाद छपरा में बन रहा डबल डेकर रोड, डीएम और एसएसपी ने निर्माणकार्य में आ रही बाधा का लिया जायजा मुजफ्फरपुर: साले की हत्या के दोषी बहनोई को उम्रकैद, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना सहरसा में 25 हजार का इनामी शराब कारोबारी गिरफ्तार, अब संपत्ति जब्त करने की तैयारी
09-Sep-2020 04:19 PM
PATNA : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ऑफिस में बीएमसी की तरफ से की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई से पूरे देश में आक्रोश है. कई लोग बीएमसी की कार्रवाई को बदले की भावना बता रहे हैं. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी अब कंगना के सपोर्ट में उतर गए हैं. चिराग पासवान ने ट्वीट कर बिना नाम लिए शिवसैनिकों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुंबई को सबने मिलकर बनाया है. मुंबई किसी अकेले की विरासत नहीं है.
कंगना के ऑफिस 'मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़' में बीएमसी की तरफ से की गई कार्रवाई पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जेसीबी मशीन से कंगना के आलिशान ऑफिस में काफी तोड़फोड़ की गई है. कई कीमती वस्तुओं को तोड़ दिया गया है. चिराग पासवान ने भी इस बात पर काफी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "महाराष्ट्र भी भारतीय संविधान के अंतर्गत आने वाला प्रदेश है. आज कंगना के साथ जो हुआ है वह कल पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों से आये लोगों के साथ हो सकता है. मुम्बई को सबने मिलकर बनाया है वह किसी अकेले की विरासत नहीं."
महाराष्ट्र भी भारतीय संविधान के अंतर्गत आने वाला प्रदेश है। आज कंगना के साथ जो हुआ है वह कल पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों से आये लोगों के साथ हो सकता है। मुम्बई को सबने मिलकर बनाया है वह किसी अकेले की विरासत नहीं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 9, 2020
एक और ट्वीट में चिराग ने लिखा कि "सभी देश भक्त कंगना रनौत के साथ है. बिहारी लड़के की लड़ाई लड़ने के साथ बॉलीवुड की सच्चाई बताने पर कई लोग इनके ख़िलाफ़ हो गए हैं. मुंबई में रह रहे बिहारी व उत्तर भारतीय समेत सभी से अपील करता हूँ कि कंगना देश की बेटी है और आज मुंबई पहुँची है. आप सभी इस समय इनका साथ दें."
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/cpv0A1TJjy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
आपको बता दें कि उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना रनौत को खार वाले घर पहुंचाया गया है. बीएमसी की कार्रवाई से बौखलाई कंगना रनौत ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है. वो ताबड़तोड़ ट्वीट कर रही हैं. इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. कंगना ने अपने ऑफिस को राम मंदिर बताते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा.
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
घर पहुंचते ही कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए एक के बाद एक कई वीडियो ट्वीट किए हैं. उन्होंने वीडियो के साथ, 'लोकतंत्र की मौत' हैशटैग का इस्तेमाल किया है. वीडियो में बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर में की गई तोड़फोड़ को साफ देखा जा सकता है.