ब्रेकिंग न्यूज़

Madhepura crime news : पुलिस आईडी और वर्दी पहन वाहन चालकों से पैसे वसूलने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार; इस तरह सच आया सामने Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन पर सख्त कार्रवाई, मद्य निषेध विभाग की मदद से होगी निगरानी Bihar Medical College : बिहार के सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान, सम्राट चौधरी ने 3 साल में पूरा करने की समय सीमा बताई Bihar News: दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से बेली रोड कनेक्शन, नए वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक घटेगा दबाव Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट बैठक आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नौकरी, रोजगार और कौशल विकास पर बड़े फैसले होने की संभावना Cancelled Trains: रेलवे ने रद्द की इन रूट्स पर चलने वाली कई ट्रेनें, सफर प्लान करने से पहले यहाँ देखें लिस्ट Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया अवसर, वेतन ₹1,12,400 तक.. RJD MLA Chandrashekhar : राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर पर रंगदारी का गंभीर आरोप, सदर थाना में केस दर्ज Bihar News: अनाज दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, RJD उपाध्यक्ष प्रदीप देव गिरफ्तार LIC Recruitment: भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी पाने का मिल रहा मौका, CTC ₹19 लाख तक

कमलनाथ और दिग्विजय हैं हार के सबसे बड़े कारण, बोले नीतीश के मंत्री .... कांग्रेस को ले डूबी खुद को बड़ा भाई बताने की आदत

कमलनाथ और दिग्विजय हैं हार के सबसे बड़े कारण, बोले नीतीश के मंत्री .... कांग्रेस को ले डूबी खुद को बड़ा भाई बताने की आदत

04-Dec-2023 03:53 PM

By First Bihar

PATNA : राजस्थान में तो हमेशा से ही सरकार बदलती रही है। इसलिए वहां से रिजल्ट से अधिक चिंता नहीं करना है। लेकिनम छत्तीसगढ़ का सवाल है तो वहां अनुमान के अनुसार यह रिजल्ट नहीं था। वहां यह उम्मीद थी की किसी भी तरह कांग्रेस वहां वापसी करेगी। रही बात मध्य प्रदेश की तो कहीं न कहीं शिवराज की सरकार ने अच्छा काम किया है। यही वजह है की लोग उनके साथ रहे। 


मध्य प्रदेश में जो हार हुई है उसको लेकर मुझे लगता है कि कमलनाथ, दिज्विजय सिंह जैसे लोगों की तिकड़ी थी उसी वजह से चुनाव में कांग्रेस को हार मिली है। इनलोगों का इतना उम्मीद बना लिया था जिससे लोगों के बीच आना - जाना प्रचार - प्रसार काम करना बेहद नुकसानदेह रहा। इन्होंने सभी को साथ लेकर नहीं चला। इस वजह से भी वहां हमारी हार हुई। उम्मीदवार का सही ढंग से चयन नहीं हुआ। जिसके कारण वहां निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में आए। 


इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल सबसे बड़ी दल कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि - कांग्रेस को अपने इस पुरे गठबंधन को साथ लेकर चलना चाहिए था। इससे तस्वीर जरूर कुछ बदली हुई नजर आती। लेकिन, इन्होंने देखा कि वो खुद बड़े भाई है तो उनको लगा की हम यहां खुद हैं तो दूसरी जगह या दूसरे लोगों की क्या जरूरत है। 


बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि -  तीन राज्यों में जो कांग्रेस की हार हुई है वो उनकी खुद की वजह से हुई है। कांग्रेस अपने एरोगेन्स में और ओवर कॉन्फिडेंस में चला गया। अगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन को एक करके ये चुनाव लड़ता जिसमें नीतीश कुमार, ममता बनर्जी वगैरह मिलकर प्रचार करते तो स्थितियां बदली होतीं। लेकिन मुझे लगता है कि भविष्य में बड़े भाई की भूमिका में रहने की सोच को लेकर इन्हें साथ नहीं दिया। कांग्रेस ने सोचा होगा कि अपने बलबूते पर जीतकर हम आगे मजबूती से समझौते के लिए आएंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। 


उधर, अशोक चौधरी ने पीएम के फेस के रूप में नीतीश कुमार का चेहरा आगे करने को लेकर कहा कि,नीतीश कुमार या किसका चेहरा आगे करना चाहिए ये अधिक जरूरी नहीं है।  जरूरी ये है कि इंडिया गठबंधन एकजुट होकर कैसे आगे चले। अगर गठबंधन में 75 बड़े भाई होने लगे तो फिर क्या होगा। ऐसे पार्टी नहीं चलती। नीतीश कुमार के पास हर वो गुण है जो देश के एक प्रधानमंत्री के पास होना चाहिए। अब आगे गठबंधन को तय करना है। वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम का चेहरा कौन होगा, इस सवाल को अशोक चौधरी किनारे करते दिखे।