Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, गोली लगने से कई लोग घायल; सर्च ऑपरेशन जारी Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, गोली लगने से कई लोग घायल; सर्च ऑपरेशन जारी Don 3: 'डॉन 3' में अब कृति सैनन की एंट्री, इस वजह से फिल्म से बाहर हुईं कियारा आडवाणी Jamui UPSC Success Story: जमुई के पारस-संस्कृति और ईशा रानी ने बिहार का नाम किया रोशन, UPSC में सफलता के बाद घर में खुशी का माहौल Bihar Crime News: कामाख्या एक्सप्रेस में लूट के दौरान छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका, मौत के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप UPSC का फाइनल रिजल्ट जारी: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर, बिहार के राजकृष्ण झा को आठवां स्थान, कुल 1009 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन Bihar Politics: ‘चिराग पासवान सिर्फ नाम के हनुमान, किसी लायक नहीं हैं’ मुकेश सहनी ने बोला बड़ा हमला Bihar Weather Alert: बिहार में 44 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, प्रचंड लू का अलर्ट जारी, अगले 3 दिन भीषण गर्मी Shubman Gill: शादी करने को लेकर शुभमन गिल का बड़ा बयान, लड़की और समय हो चुके हैं तय? Bihar Crime: बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर महिला से 2000 रूपये मांगा घूस, Video Viral होने के बाद डाटा ऑपरेटर हो गया सस्पेंड
14-Jun-2021 06:20 PM
DESK: देश में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है। कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए रेलवे ने अब ट्रेनों का संचालन तेज कर दिया है। रेलयात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे ने कामाख्या और माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन का परिचालन 27 और 30 जून से अगले आदेश तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान सफर कर रहे यात्रियों को कोरोना के मानकों का पालन करना होगा।
इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज के रास्ते कामाख्या और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
यात्री सुविधाओं को लेकर ट्रेन संख्या 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को होगा। वही ट्रेन संख्या 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कामाख्या साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
ट्रेन संख्या 05655-कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी। गोलपारा से 12.40 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 14.05 बजे, कोकराझार से 14.32 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 15.30 बजे, न्यू कोच बिहार 16.05 बजे, धूपगुड़ी से 16.56 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी 18.30 बजे, किशनगंज से 19.37 बजे, बरसोई से 20.27 बजे, कटिहार से 22.20 बजे, नवगछिया से 23.09 बजे, खगड़िया से 23.59 बजे, दूसरे दिन बेगूसराय से 00.33 बजे, बरौनी से 01.25 बजे, समस्तीपुर से 03.00 बजे, लहरियासराय से 03.33 बजे, दरभंगा से 03.50 बजे, सीतामढ़ी से 04.55 बजे, रक्सौल से 06.45 बजे, सगौली से 07.10 बजे, बेतिया से 08.03 बजे, नरकटियागंज से 09.00 बजे, कप्तानगंज से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, सीतापुर से 20.25 बजे, तीसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे लक्सर से 03.51 बजे, सहारनपुर से 05.10 बजे, अम्बाला कैंट से 06.45 बजे, लुधियाना से 08.35 बजे, जालंधर कैंट से 10.05 बजे, पठानकोट कैंट से 12.00 बजे, जम्मूतवी से 13.53 बजे तथा उधमपुर से 15.05 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 15.45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05656- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 03.45 बजे प्रस्थान कर उधमपुर से 04.11 बजे, जम्मूतवी से 05.45 बजे, पठानकोट कैंट से 07.45 बजे, जलन्धर कैंट से 09.42 बजे, लुधियाना से 10.50 बजे, अम्बाला कैंट से 13.02 बजे, सहारनपुर से 14.30 बजे, लक्सर से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 18.03 बजे, बरेली से 19.27 बजे, सीतापुर से 22.58 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.45 बजे, बस्ती से 02.59 बजे, खलीलाबाद से 03.23 बजे, गोरखपुर से 04.35 बजे, कप्तानगंज से 05.25 बजे, नरकटियागंज से 07.13 बजे, बेतिया से 07.42 बजे, सगौली से 08.02 बजे, रक्सौल से 08.33 बजे, सीतामढ़ी से 09.50 बजे, दरभंगा से 13.35 बजे, लहरिया सराय से 13.44 बजे, समस्तीपुर से 15.05 बजे, बरौनी 16.40 बजे, बेगूसराय से 16.58 बजे, खगड़िया से 17.38 बजे, नौगछिया से 18.58 बजे, कटिहार से 21.55 बजे, बरसोई से 22.02 बजे, किशनगंज से 22.50 बजे, तीसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी से 01.10 बजे, धुपगुड़ी से 02.20 बजे, न्यू कूचबिहार से 03.45 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 05.00 बजे, कोकराझार से 06.09 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 07.35 बजे तथा गोलपारा से 08.45 बजे छूटकर कामाख्या 11.30 बजे पहुंचेगी।