ब्रेकिंग न्यूज़

PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ

कलयुगी मां की करतूत: 9 माह की बच्ची को 1500 में बेचा, 20 हजार का ऑफर मिलने पर बच्ची को मांगने लगी वापस

कलयुगी मां की करतूत: 9 माह की बच्ची को 1500 में बेचा, 20 हजार का ऑफर मिलने पर बच्ची को मांगने लगी वापस

18-Sep-2021 03:38 PM

By JITENDRA

 BEGUSARAI: बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े का सौदा महज 1500 रुपये में कर दिया। उसने गांव की एक महिला के हाथों अपनी 9 माह की मासूम बच्ची को बेच दिया। लेकिन जब उसे दूसरी महिला ने 20 हजार रुपया का ऑफर दिया तब वह अपनी बच्ची को वापस लेने के लिए पहुंच गयी फिर क्या हुआ देखिए इस रिपोर्ट में....


 बिहार के बेगूसराय में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। पैसों की लालच में एक बीमार मां ने अपनी ही मासूम बच्ची का सौदा कर दिया। महिला ने महज 1500 रुपये में अपनी 9 महीने की बच्ची को रामपरी नाम की महिला को बेच दिया। लेकिन जब दूसरी महिला ने उसकी बच्ची की कीमत 20 हजार रुपये लगा दी तब वह बच्ची को वापस लेने पहुंच गयी। गांव के लोगों को जब यह पता चला तो देखते ही देखते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिला की इस करतूत को देख ग्रामीण भी सकते में हो गये। 


दरअसल यह पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा वार्ड नंबर 4 का है। मिली जानकारी के अनुसार रात गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी रीना देवी ने अपने ही मासूम बच्ची को बेचने की कीमत मात्र 1500 रुपया लगा दिया। उसने अपने ही कलेजे के टुकड़े को रामपरी देवी के हाथों 15 सौ रुपये में बेच दिया।


इस संबंध में जब रामपरी देवी से बात की गयी तब उसने बताया कि 4 दिन पहले बच्ची की मां उसे लेकर पहुंची थी। वह कह रही थी कि उसकी तबीयत खराब है उसे अपना इलाज कराना है। इसलिए वह 1500 रुपये में बच्ची को बेचना चाहती है। इस दौरान लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई और 1500 रुपये लेकर बच्ची को रामपरी के हवाले कर दिया।

 

रामपरी देवी ने यह भी बताया कि जब दूसरी महिला ने बच्ची की मां से कहा कि वह उन्हें बच्ची दे तब वे इसके एवज में 20 हजार रुपये देंगे। तब उसका लालच बढ़ गया और वह घर पहुंचकर बच्ची को वापस मांगने लगी। लेकिन अब रामपरी देवी बच्ची को वापस देने से इनकार कर रही है। रामपरी का कहना है कि उसने गांव वालों के इस बच्ची को 1500 में खरीदा है। इस दौरान एक कागज भी बनाया गया था जिस पर  बच्ची की मां की रजामंदी और कागज पर अंगूठे का निशान भी है। जिसे रामपरी ने लोगों को दिखाया। उधर बच्ची की मां रीना देवी का कहना है कि वह 1500 रुपये में बच्ची को नहीं बेचेगी। वह बच्ची को लौटाने की जिद पर अड़ी हुई है। बच्ची को लेकर रामपरी देवी और रीना देवी के बीच काफी देर तक बकझक हुई। 


स्थानीय लोगों ने भी बताया कि महिला ने अपने कलेजे के टूकड़े को महज को 1500 रुपये में बेच दिया है। अब जब दूसरी महिला उसे इसके लिए 20 हजार रुपये देने की लालच देने लगी तब वह रामपरी देवी से वह बच्ची की मांग करने लगी। लेकिन रामपरी देवी का कहना है कि बच्ची की हालत ठीक नहीं थी उसने दवा और इलाज में काफी पैसे खर्च कर दिए। अब रीना देवी बच्ची को वापस मांग रही है।


गौरतलब है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर पंचायत के मधेपुरा वार्ड 4 निवासी सिकंदर पासवान की पहली पत्नी रीना देवी ने वर्षो पूर्व सिकंदर पासवान को छोड़कर रातगांव  निवासी मनोज पासवान से शादी रचा ली थी। जिससे एक बच्ची ने जन्म लिया था। जन्म के बाद उस दूधमुहे बच्ची को लेकर रीना मधेपुरा आ गई जहां भुनेश्वर तांती की पत्नी रामपरी देवी के हाथों 4 दिन पहले 1500 में बेच डाली। 


जब रीना देवी को एक महिला ने 20 हजार रुपये का लालच दिया तब वह रामपरी के घर आ पहुंची और बच्ची को वापस मांगने लगी। इस दौरान काफी देर तक तू तू-मैं मैं होता रहा। एक बच्ची के लिए दोनों आपस में ही लड़ गयी। जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों समझने को तैयार नहीं थे। तब किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।