Minister Takes Charge : 'भैया आपलोग समय क्यों बर्बाद कर रहे ...; पंचायती राज विभाग का दायित्व संभालते ही एक्शन में दिखे मंत्री दीपक प्रकाश, अधिकारियों को दिया यह निर्देश Bihar Police : डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान,कहा - क्रिमनल और क्राइम से नहीं होगा कोई समझौता; फैमिली संग पहुंचे माता मुंडेश्वरी मंदिर Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की 14 जोड़ी नई ट्रेनें, स्टेशनों पर भी खास सुविधा samrat chaudhary : होम संभालते ही एक्शन में आए सम्राट, DGP ने जारी किया फरमान - छोटी वारदातों को हल्के में ना लें Bihar Cabinet: नंबर गेम में JDU पर भारी पड़ी BJP, लेकिन असली ताकत अब भी नीतीश के भरोसेमंदों के पास; जानिए...किस विभाग का कितना है बजट? Bhagalpur youth death : भागलपुर और पटना में दो युवकों की संदिग्ध मौत, प्रेम-प्रसंग और पढ़ाई के दबाव के बीच मिले फंदे से लटके शव Amit Shah Promise : अमित शाह ने पूरा किया अपना वादा, सम्राट और सिन्हा को सच में बनाया बड़ा आदमी; समझिए कैसे तैयार हुआ फार्मूला Deepak Prakash Love Story: नीतीश कैबिनेट के जींस‑शर्ट वाले मंत्री दीपक प्रकाश की कैसे हुई साक्षी मिश्रा से शादी? जानें नए मंत्री जी की पूरी लव स्टोरी IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका NDA government Bihar : बिहार में नई सत्ता संरचना: एनडीए सरकार में बीजेपी की पकड़ और नीतीश की सीमित भूमिका की पूरी कहानी
22-Nov-2024 06:25 PM
By First Bihar
PATNA: कल 23 नवम्बर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बीजेपी यह दावा कर रही है कि दोनों राज्यों में वो सरकार बनाने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी भी यह दावा कर रहे हैं। रिजल्ट से पहले जीतनराम मांझी का यह कहना है कि एक्जिट पोल प्राय: सच नहीं हुआ करता है कही-कही उल्टा रहता है। लेकिन झारखंड हम लोगों से नजदीक है। झारखंड से रात-दिन लोगों का आवागमन होता है सबसे बातचीत कर रहे हैं। एक बात जरूर कहना चाहेंगे कि जैसे भी हो, जिस हालत में हो हमारे एनडीए के लोग ही वहां सरकार बनाएंगे।
मांझी ने कहा कि कितना नंबर आएगा ना आएगा यह हम नहीं जानते हैं लेकिन दो चार नंबर यदि शॉर्ट भी करेगा तो भी लोग एनडीए के पक्ष में चाहेंगे की डबल इंजन की सरकार बने। जिस प्रकार से बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इस आधार पर लोग वोट भी दिये हैं। हमको ऐसा नहीं लगता है कि वो नौबत आएगी लेकिन अगर वो भी आएगी तो एक दो निर्दलीय मिलाकर एनडीए की सरकार झारखंड में बनेगी। नरेंद्र भाई मोदी जी के कार्यों से सब कोई बहुत प्रभावित हैं। महाराष्ट्र का तो कुछ कहना ही नहीं है वहां भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है। झारखंड और महाराष्ट्र में दोनों जगह एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद मतों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। वोटों की काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती होगी। सुबह साढ़े आठ बजे से EVM के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। वही बिहार के इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी कल ही आएगा।
गया के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना के लिए गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां मतगणना के लिए 28 टेबल होगें और 11 राउंड काउंटिंग चलेगी। कौन जीतेगा कौन हारेगा इसे लेकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गयी है। इसे लेकर गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कई प्रकार के निर्देश जारी किये हैं। मतगणना संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने कहा कि गया कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसे लेकर गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम में तीन लेयर में सुरक्षा रहेगी। मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
बता दें कि बेलागंज में मुख्य रूप से आरजेडी के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला है। जबकि इमामगंज से एनडीए से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी और राजद से रोशन मांझी के बीच कड़ा मुकाबला है। वही दोनों विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भी अपनी जीत का दावा किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें और झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें के परिणाम घोषित किये जाएंगे। महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला है। वहां अभी महायुति की सरकार है जिसका नेतृत्व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी है जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट और शिवसेना यूबीटी शामिल है। जबकि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन और भाजपा-आजसू के एनडीए गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।