Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी
29-Sep-2021 06:26 PM
PATNA : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कई मसलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख चुके हैं. तेजस्वी यादव खुद मीडिया को इसकी जानकारी देते रहते हैं. लेकिन उनका एक भी लेटर नीतीश कुमार तक नहीं पहुंचता. नीतीश कुमार ने आज कहा-ये सब लेटर मीडिया के लिए लिखा जाता है. मेरे पास कोई पत्र भेजा जायेगा तब न पढेंगे.
दरअसल आज ही तेजस्वी यादव ने ट्वीटर एक लेटर पोस्ट करके कहा कि उन्होंने ये पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है. तेजस्वी ने लिखा- मैंने माननीय मुख्यमंत्री से व्यापक जनहित में मांग की है कि बिहार में प्रतिवर्ष बाढ़ और सुखाड़ की विभीषिका के कारण होने वाले नुकसान एवं नदी जोड़ने की योजना के महत्व के संदर्भ में राज्यहित में उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल माननीय प्रधानमंत्री से मिलकर उचित माँगों को रखे. नीतीश ने ऐसी कोई भी चिट्ठी मिलने से ही इंकार कर दिया.
नीतीश बोले- कोई पत्र नहीं मिलता
आज नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी के पत्र पर क्या कर रहे हैं. नीतीश बोले “हमको नहीं पता. मुझे पत्र लिखते ही कहां है वो तो मीडिया में ही आता है. हमको तो पत्रवा लिखेंगे तब न हम पढेंगे जी.”
मुख्यमंत्री ने कहा-हम हाथ जोड़ कर कह रहे हैं. आप जब लेटर लिखियेगा हमको, तभी हम पढते हैं. अब ऐसे कहीं भेज दीजियेगा तो उसको हम कैसे पढ़ेंगे. हां, मीडिया में आ ही जाता है तो देख ही लेते हैं.
नीतीश ने कहा कि तेजस्वी मीडिया के लिए पत्र लिखते हैं. हम आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कई पत्र लिखा है. तेजस्वी इसकी जानकारी खुद देते रहे हैं. आज ही उन्होंने बताया कि बाढ़ के मसले पर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है. इससे पहले वे बता चुके हैं कि उन्होंने जातिगत जनगणना के मामले पर नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. लेकिन नीतीश कह रहे हैं कि कोई लेटर मिला ही नहीं. इसमें दोष किसका है-पत्र लिखने वाले का, डाकिया का या फिर पत्र पाने वाले का ये पता लगाना मुश्किल है.