ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

कानपुर से पुलिस लेकर गया पहुंची पत्नी: पति को कहा- सुधर जाओ नहीं तो ठीक कर दूंगी

कानपुर से पुलिस लेकर गया पहुंची पत्नी: पति को कहा- सुधर जाओ नहीं तो ठीक कर दूंगी

23-Aug-2021 05:03 PM

GAYA: गया के एक युवक का होश ठिकाने लगाने कानपुर से उसकी पत्नी पुलिस के साथ पहुंच गयी. पुलिस के साथ पहुंची पत्नी को देखते ही पति तो भाग निकला. लेकिन पत्नी ने उसके घर वालों को सख्त चेतावनी दी-बेटे से कहिये सुधर जाये. वर्ना मैं उसे ठीक कर दूंगी.


बेवफा पति की ठीक करने पहुंची पत्नी

मामला पति की बेवफाई का है. गया के परैया प्रखंड के मंझार गांव के योगेश कुमार की पत्नी को पहली दफे अपने ससुराल पुलिस के साथ आना पड़ा. उसके पति ने कारनामा ही ऐसा किया था, जिसके बाद उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था. दरअसल योगेश कुमार ने उसके साथ लव मैरेज किया था. ढ़ाई साल तक साथ रहा और फिर फरार हो गया. पत्नी उसे तलाशती रही लेकिन सुराग नहीं मिला. इस बीच पत्नी को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने के फिराक में है. लिहाजा उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस के साथ अपने ससुराल पहुंच गयी.


पति ने ऐसे किया कारनामा

दरअसल गया के योगेश कुमार की नौकरी रेलवे में टीटीई के पद पर हुई थी और उसकी पोस्टिंग कानपुर में हुई. वहीं उसे अपने सीनियर की बेटी के साथ प्यार हो गया. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ गया तो युवती ने अपने परिवार वालों से कहा कि वह योगेश से ही शादी करेगी. योगेश भी शादी के लिए तैयार हो गया लेकिन उसने कहा कि चूकि लड़की दूसरी जाति की है इसलिए घर वाले शादी के खिलाफ हैं और वे शादी में भी नहीं आय़ेंगे. योगेश ने कहा कि वह ल़ड़की के साथ शादी करेगा और कुछ दिनों में घर वालों को मना लेगा. 


पीड़ित महिला ने बताया कि योगेश की रजामंदी के बाद मंदिर में शादी हुई. इसमें लड़की के परिजन शामिल हुए. उसके बाद दोनों साथ रहने लगे. ढ़ाई साल तक दोनों साथ रहे. इस बीच पत्नी गर्भवती भी हुई लेकिन योगेश ने उसका गर्भपात करा दिया. महिला ने बताया कि करीब ढ़ाई महीने पहले योगेश ने अपना ट्रांसफर गया करा लिया. वह ये कह कर कानपुर से निकला कि जल्द ही गया में घर ढूंढकर वह पत्नी को ले जायेगा. लेकिन कानपुर से जाने के बाद उसने अपना मोबाइल ही बंद कर लिया. महिला ने बताया कि पिछले ढ़ाई महीने में योगेश ने उससे एक दफे भी बात नहीं की. 


पीडित महिला ने बताया कि योगेश ने जब बात करना बंद कर दिया तो उसने अपने पति के बारे में खोज खबर लेना शुरू किया. पता चला कि वह अपने घर वालों की मर्जी से दूसरी शादी करने की तैयारी में लगा है. इसके बाद महिला ने कानपुर में योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फिर तत्काल पुलिस को लेकर गया पहुंच गयी. वह अपने ससुराल पहुंची तो पति घर से फरार था लेकिन पुलिस ने घर वालों को कहा कि अगर योगेश को हाजिर नहीं कराया तो उसके घर को कुर्क किया जायेगा. 


महिला ने कहा कि योगेश उसकी जिंदगी बर्बाद कर दूसरी शादी करना चाहता है. लेकिन वह ऐसा होने नहीं देगी. महिला गया पुलिस से सहयोग मांगने के लिए सीनियर एसपी के दफ्तर पहुंची है. उसके साथ उसके परिजन और कानपुर से आयी पुलिस भी है.