ब्रेकिंग न्यूज़

IIT खड़गपुर के छात्र की हॉस्टल से मिली लाश, बिहार के शिवहर का रहने वाला था आसिफ कमर, परिजनों ने की जांच की मांग मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग, कार में जिंदा जल गया युवक NEET पास कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 3 दलाल को STF ने दबोचा Bihar Politics: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’ पटना में बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा दावा बड़हरा की बेटी सोनाली सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया कदम, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका शराब के बाद गांजा तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, एम्बुलेंस से 78 kg गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार महज 11 साल की उम्र में जीजा से शादी, 12 साल बाद देवर से हो गया प्यार; दिलचस्प है कहानी BIHAR NEWS: सहरसा रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, इंजन सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन घायल

कन्हैया ने नीतीश कुमार को कहा-थैंक यू, क्या वाकई नीतीश ने BJP के चेहरे पर जड़ा तमाचा?

कन्हैया ने नीतीश कुमार को कहा-थैंक यू, क्या वाकई नीतीश ने BJP के चेहरे पर जड़ा तमाचा?

31-Jan-2020 07:48 PM

PATNA: बिहार के पश्चिम चंपारण में गुरूवार को रोक दी गयी कन्हैया कुमार की यात्रा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल खुद हस्तक्षेप कर शुरू कराया था. खबर ऐसी ही आ रही है कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के डीएम और एसपी को फोन कर जमकर फटकार लगायी थी और तभी कन्हैया कुमार की यात्रा शुरू हो पायी थी. अब कन्हैया कुमार कह रहे हैं कि नीतीश ने बीजेपी के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है इसलिए उन्हें धन्यवाद.

कन्हैया की यात्रा पर ड्रामा

दरअसल कन्हैया कुमार ने 30 जनवरी से पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से CAA-NRC के खिलाफ अपनी यात्रा की शुरूआत की है. यात्रा शुरू करने के दौरान ही प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. उन्हें बताया गया कि प्रशासन ने यात्रा की मंजूरी रद्द कर दी है. कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि पश्चिम चंपारण के सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के इशारे पर उनकी यात्रा पर रोक लगायी गयी. कन्हैया का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी रखा. 

अपने डीएम-एसपी पर नीतीश बिफरे

सूत्रों के मुताबिक इस वाकये की खबर नीतीश कुमार को टीवी पर चल रही खबरों को देखकर मिली. उन्होंने तत्काल पश्चिम चंपारण के डीएम और एसपी से फोन पर बात की. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने कन्हैया की यात्रा रोके जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि हर नागरिक को विरोध करने का अधिकार है और प्रशासन का काम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना है. यात्रा को बेवजह रोकने का अधिकार प्रशासन के पास नहीं है. सीएम की नाराजगी के बाद पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन ने न सिर्फ कन्हैया की यात्रा को मंजूरी दी बल्कि उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध करायी.

उधर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे ने मीडिया को बताया कि लॉ एंड आर्डर की समस्या के कारण कन्हैया कुमार की सभा को रोका गया था. कन्हैया कुमार को भितिहरवा से यात्रा शुरू करने की मंजूरी दी गयी थी और उन्हें पहले से ये सूचना दे दी गयी थी कि बेतिया शहर में सभा करने की मंजूरी रद्द कर दी गयी है. डीएम ने कहा कि कन्हैया कुमार को न तो गिरफ्तार किया गया था और ना ही हिरासत में लिया गया था. 

कन्हैया बोले-धन्यवाद नीतीश जी

उधर कन्हैया कुमार ने बीजेपी के मुंह पर तमाचा मारने के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. कन्हैया ने कहा कि उनकी यात्रा को बीजेपी के इशारे पर रोका गया था लेकिन नीतीश कुमार ने खुद हस्तक्षेप कर यात्रा को शुरू करवाया. ये बीजेपी के मुंह पर जोरदार तमाचा है. 

वैसे भी CAA, NRC से लेकर NPR जैसे मसलों पर नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच का विवाद जगजाहिर है. हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी ने CAA का संसद में समर्थन किया था लेकिन बाद में उसकी असहजता भी सामने आयी. नीतीश कुमार खुलेआम ये एलान कर चुके हैं कि वे बिहार में NRC को लागू नहीं करेंगे. वहीं, NPR के कई प्रावधानों पर भी नीतीश कुमार ने गहरी आपत्ति जतायी है. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने NPR में कई नये बिंदूओं को जोड़ दिया है. उसे हटाया जाना चाहिये. आज संसद शुरू होने से पहले NDA की बैठक में भी JDU के सांसदों ने NPR को लेकर सवाल उठाये और उसमें सुधार की मांग की.