बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप
07-Aug-2023 04:33 PM
By First Bihar
KHUNTI : झारखंड के खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (PLFI) के 5 उग्रवादियों को पकड़ा। खूंटी पुलिस को लगातार चला रहे सर्च अभियान में यह सफलता हाथ लगी है। खूंटी पुलिस ने मुरहू थानाक्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान पीएलएफआई के 5 उग्रवादियों को खदेड़ कर पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से भारी संख्या में हथियार जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पकड़े गए उग्रवादियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, स्मार्टफोन, बाइक और 10 हजार रुपये नगद जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई एरिया कमांडर टीरा बोदरा इलाके में आया हुआ है। उसके साथ अन्य उग्रवादी मुरहू थानाक्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार और साप्ताहिक हाट लगाने वाले व्यापारियों से लेवी वसूलने की फिराक में थे।इसी सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
बताया जा रहा है कि, पुलिस को मिली सुचना के आधार पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने संभावित ठिकाने पर छापा मारा। छापेमारी के क्रम में पीएलएफआई के उग्रवादी भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में बोयार सिंह पुर्ती, सामू मुंडा, गोपाल बोडोन्दियार, कानू हेम्ब्रम और मिखाइल हपदपड़ा शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध मुरहू थाना में मामला दर्ज किया गया।
आपको बताते चलें कि, इसी वर्ष मई महीने में एनआईए ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया था। दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था जहां वह पंजाबी वेशभूषा में छद्म रूप से एक ढाबे का संचालन कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर पहले दिल्ली लाया गया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया। दिनेश गोप फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) में बंद है।