ब्रेकिंग न्यूज़

First Vande Bharat Sleeper: हावड़ा–कामाख्या के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानिए किराया और रूट Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna-Purnia Expressway : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को मिला 'NE' का दर्जा, घटेगा यात्रा का समय; इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव: कारोबारी के घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट NEET student : पटना में नीट छात्रा की मौत का मामला, SIT की टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे IG; पढ़िए क्या दिया अपडेट Crime News: गुजरात की कोर्ट ने बिहार के युवक को सुनाई फांसी की सजा, मासूम बच्ची के साथ किया था रेप; प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी रॉड Crime News: गुजरात की कोर्ट ने बिहार के युवक को सुनाई फांसी की सजा, मासूम बच्ची के साथ किया था रेप; प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी रॉड

JEE Main 2023 का रिजल्ट जारी, ओमेगा स्टडी सेंटर के छात्रों ने एक बार फिर लहराया परचम

JEE Main 2023 का रिजल्ट जारी, ओमेगा स्टडी सेंटर के छात्रों ने एक बार फिर लहराया परचम

08-Feb-2023 02:23 PM

By First Bihar

DARBHANGA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE मेंस प्रथम सत्र 2023 का रिजल्ट सोमवार देर रात जारी कर दिया। जिसमें दरभंगा मिर्ज़ापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों के परिणाम ने फिर एक बार साबित कर दिया कि क्यों उत्तर बिहार के लोग इस संस्थान पर इतना भरोसा करते हैं। 


ओमेगा स्टडी सेंटर के नये कीर्तिमान स्थापित करने के मौके पर सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। पूर्व के सत्र 2019, 2020, 2021 एवं 2022 में ओमेगा से पढ़कर देश के विभिन्न प्रतिष्ठित आईआईटी, एनआईटी एवं मेडिकल कॉलेज में यहां के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इस बार भी यहां के बच्चों ने परचम लहराने का काम किया है। ऐसे छात्रों के लिए संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजन किया जहां सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। 


इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया की जेईई मेंस 2023 के रिजल्ट के माध्यम से संस्थान के विद्यार्थियों ने फिर एक बार यह साबित कर दिया की समर्पित प्रयास सदैव इतिहास गढ़ता है। उन्होंने बताया कि बच्चों के सच्चे लगन, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन, अनुकूल शैक्षणिक वातावरण एंव बच्चों का कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। 


इस वर्ष भी 12 फरवरी को ओटीएसई  की परीक्षा ली जा रही है  जिसका परीक्षा फॉर्म निशुल्क भरा जा रहा है। विशेष रूप से मानस  99.40, अमर कुमार 99.25, मेघा 98.91, चेतन 98.86, कौस्तुव कुमार 98.84, आलिया 98.81, ऋतिक 98.78, साक्षी 98.78, रिया 98.75, अनन्य शिव 98.18, मुस्कान 98.03, लवप्रीत 97.61, नयन 97.12, अपूर्वा  97.10 सहित रमन, रिया झा, भास्कर , अभिजीत , हर्ष ,शिवम,  मनोज,  किशलय सहित संस्थान के 68 से अधिक बच्चे आगामी आईआईटी एडवांस परीक्षा के लिए बेहतर परसेंटाइल के साथ चयनित किये गए हैं। 


वहीं संस्थान पिछले कुछ वर्षों से इंजीनियरिंग और मेडिकल के परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम विकल्प के रूप में बिहार में उभरा है पिछले वर्ष (2021-22) में भी संस्थान के 30 से अधिक विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न आईआईटी कॉलेजों एवं दर्जनों  विद्यार्थियों का चयन मेडिकल कॉलेज में हुआ है साथ हीं सैंकड़ों छात्र-छात्राओं का चयन देश के विभिन्न प्रतिष्ठीत इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में हुआ है। वहीं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने कहा कि यदि विद्यार्थियों के रिजल्ट के अनुपात की बात करें तो लगातार पिछले सात वर्षों से ओमेगा स्टडी सेंटर पुरे राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देती आ रही है जो हमारे संस्थान एवं सम्पूर्ण मिथिलांचल के लिए गर्व की बात है, बिहार के किसी भी एक कोचिंग संस्थान के रिजल्ट का अनुपात पिछले कुछ बर्षो में ऐसा नहीं है। 


सुमित चौबे ने बताया कि सभी सफल बच्चे एडवांस के तैयारी में पुरे मनोयोग से अपने अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगे हुए हैं । ओमेगा के छात्र-छात्राओं ने जो बेहतर रिजल्ट दिया हैं उसका श्रेय बच्चों के मेहनत, शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन को जाता है साथ ही संस्थान के वरिष्ठ शिक्षकगण  रुपेश कुमार, रौशन कुमार , निशिकांत सिन्हा, रोहित कुमार, धनंजय सिंह ,प्रवीण कुमार, सिद्धि विनायक,आशीष ओझा सहित ओमेगा के मैनेजमेंट टीम से प्रवीण कुमार, रोशन कुमार, प्रभाकर झा, आलोक कुमार,अनुराग कुमार, कमल कुमार, कामनी कुमारी, पुष्पा, पूजा कुमारी,तनुजा कुमारी सहित पुरे टीम ने अभूतपूर्व मेहनत करके एवं व्यक्तिगत तौर पर बच्चों के मनोबल को बढ़ा कर संस्थान को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है साथ ही पूरे उत्तर बिहार के सभी अभिभावकगण का भरोसा संस्थान के लिए हमेशा प्रेरणा का काम किया है l 


संस्थान आश्वस्त है की आगामी सभी परीक्षाओं में भी बेहतरीन रिजल्ट संस्थान के बच्चे प्राप्त करेंगे साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया की संस्थान पर इसी तरह अपना विश्वास अभिभावकगण बनाए रखें और ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा हमेशा बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए संकल्पित रहेगी। साथहीं इस अवसर पर यह भी खास रहा की मौके पर देश के विभिन्न आई आई टी, मेडिकल एवं एन आई टी कॉलेजों में पढ़ रहे संस्थान के दर्जनों पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा उपस्थित थे जिन्होंने अपने जूनियरों को उत्साहित किया।