बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
04-Apr-2021 08:38 PM
DESK: मधुबनी नरसंहार पर सियासत तेज हो गयी है। घटना के 6 दिन बाद जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल आज बेनीपट्टी पहुंचा जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष विजय सिंह, प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान और ललन सिंह शामिल रहे। सभी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी आपबीती सुनी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर संगीन आरोप लगाया और प्रशासन की लापरवाही को इस घटना का कारण बताया।

पीड़ित परिजनों का कहना था कि परिवार के एकमात्र जीवित सदस्य को भी झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। यही नहीं इलाज के क्रम में जाने के दौरान प्रशासन ने उन लोगों की गाड़ी भी रोका। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद नेताओं ने कहा कि ऐसे नृशंस नरसंहार में जिला प्रशासन की नाकामी और लापरवाही साफ नजर आ रही है। इस मामले की न्यायिक जांच हो तभी इसका खुलासा हो पाएगा। सभी ने अविलंब नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों ने बताया कि नरसंहार के इस मामले डीएसपी की संलिप्तता है अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

जेडीयू नेताओं ने कहा कि घटना दर्दनाक है। एक मृतक के चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। इस जघन्य नरसंहार के दोषियों को हर हाल में फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस पूरे मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जाना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। फिलहाल राज्य सरकार के द्वारा पीड़ितोंं को मुआवजा, नौकरी और बच्चों का पालन पोषण की पूरी व्यवस्था की जानी चाहिए।

प्रख्यात नेत्र चिकित्सक और जेडीयू नेता डॉ. सुनील कुमार सिंह ने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही दर्दनाक घटना है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घात उतार दिया गया है। मामले में पुलिस महकमे द्वारा लापरवाही बरती गयी है। ऐसे में अविलंब कार्रवाई की जरूरत है। जेडीयू नेता ने कहा कि सुशासन की इमेज पर दाग नहीं लगने देंगे। जेडीयू प्रतिनिधी आज मधुबनी में पीड़ित परिवार से मिलने आए है पटना जाने के बाद सभी सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे और यहां की बातों को उनके समक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घटना से जुड़ी सभी बातों से अवगत कराया जाएगा।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलने के बाद कहा कि ऐसा दृश्य उन्होंने कभी नहीं देखा था। सोमवार को सीएम नीतीश से मिलेंगे और सुशासन की साख बचाने का प्रयास करेंगे। जय कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश के समक्ष वे पूरी घटना को रखेंगे। परिवार को सुरक्षा बच्चों को नौकरी और दोषियों को सजा दिए जाने की मांग करेंगे। जय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में नरसंहार नहीं होती है हम यह सीना ठोक कर कहते थे लेकिन आज पुलिस की लापरवाही के कारण यह दिन भी देखना पड़ रहा है। ऐसे लापरवाह पदाधिकारी जो सरकार के इकबाल को खराब करने का काम कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि यहां कि पुलिस की लापरवाह साफ झलक रही है। जय कुमार सिंह ने इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की बात कही है।