जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
24-Dec-2024 04:30 PM
By Viveka Nand
JDU POLITICS: जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस किया. जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों के घोर विरोधी है. अरविंद केजरीवाल बिहारियों और पूर्वांचल के लोगों के बारे में जो बातें कहीं है, उस वीडियो को पूरे दिल्ली में घुमाएंगे. संजय झा और ललन सिंह ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जेडीयू एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगी. कितना सीट मिलेगा, इस पर अभी बात नहीं हुई है.
केजरीवाल पर भड़के ललन सिंह
ललन सिंह ने आगे कहा कि इन दिनों पूर्वांचल के लोगों के प्रति अरविंद केजरीवाल का बहुत प्रेम झलक रहा है. दरअसल इन्हें किसी से प्रेम नहीं है. यह मौका परस्त आदमी हैं. जब जैसा मौका आया वैसा किया. इनको राजनीति से कोई मतलब नहीं है .राजनीति की एक ट्रेनिंग होती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की कोई ट्रेनिंग नहीं हुई. इनकम टैक्स के अफसर थे, अन्ना हजारे के आंदोलन में आए. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में कूदे. दरअसल, उनके मन में तो राजनीति की आकांक्षा थी. इन्होंने अन्ना हजारे को डंप कर दिया. इसके बाद कहां की यात्रा कर लिए... इस पर हम कुछ कहना नहीं चाहते हैं. आज पूर्वांचल के लोगों के प्रति अरविंद केजरीवाल का प्रेम झलक गया है. केजरीवाल का यही प्रेम है...कहते हैं कि बिहारी ₹500 लेकर आता है और 5 लाख का इलाज करा कर दिल्ली से चला जाता है. दिल्ली उनकी जागीर है क्या... दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली अरविंद केजरीवाल की जागीर नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने वाला है.
केजरीवाल के खिलाफ चलाएंगे अभियान
ललन सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल वालों के विरोधी हैं. आप सबसे बड़े पूर्वांचल विरोधी हैं. वोट के समय आता है तो पूर्वांचल प्रेम उमड़ता है. जनता दल यूनाइटेड पूर्वांचल विरोधी इस वीडियो को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान चलाएगी .