Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत
15-Aug-2021 07:23 PM
PATNA : जेडीयू में नेताओं के स्वागत के बहाने पटना की सड़कों पर जो तमाशा हो रहा है वह दिलचस्प है. सोमवार यानि 16 अगस्त को जेडीयू कोटे से केंद्र में मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह पटना पहुंच रहे हैं. ये वही आरसीपी सिंह हैं जिनके बारे में जेडीयू के भीतर से ही ये बात आयी थी कि वे नीतीश कुमार की मर्जी के बगैर बीजेपी से सेटिंग कर केंद्र में मंत्री बन गये हैं. लेकिन आऱसीपी सिंह के स्वागत के लिए जिस तरह से पूरी पार्टी को झोंक दिया गया है ये भ्रम तो मिटता दिख रहा है. लेकिन सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये है कि आरसीपी सिंह के स्वागत के बहाने पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जमकर जलील किया जा रहा है. अब सवाल ये उठ रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को कौन जलील करा रहा है. आरसीपी सिंह या फिर इसके पीछे नीतीश कुमार की चाणक्य बुद्धि काम कर रही है. पढ़िये फर्स्ट बिहार की खास रिपोर्ट
क्यों जलील किये जा रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा
एक महीने से ज्यादा हो गये जब आरसीपी सिंह केंद्र सरकार में मंत्री बने थे. लेकिन पटना या फिर कहें बिहार की धरती पर उनके कदम 16 अगस्त को पड़ रहे हैं. पटना की सड़कों का नजारा देख लीजिये. आऱसीपी सिंह के स्वागत में होर्डिंग-बैनर औऱ पोस्टर से पटना का पूरा बेली रोड पट चुका है. ऐसे मानो आऱसीपी सिंह का कद नीतीश कुमार से भी बडा हो गया है. लेकिन तमाम पोस्टर होर्डिंग औऱ बैनर में एक बात कॉमन है. उनमें आऱसीपी सिंह की बड़ी-बडी तस्वीरें लगी हैं, जेडीयू के कई छोटे-बड़े नेताओं की भी तस्वीर है औऱ खास तौर पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष यानि पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब है.
मीडिया में आकर उपेंद्र कुशवाहा को हैसियत बतायी गयी
हद सिर्फ ये नहीं है कि उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर होर्डिंग-बैनर से गायब है. दरअसल आरसीपी सिंह के स्वागत का बड़ा बंदोबस्त अभय कुशवाहा ने संभाल रखा है. अभय कुशवाहा पहले विधायक हुआ करते थे. आरसीपी सिंह के दरबार में अक्सर नजर आते थे. वही अभय कुशवाहा ने मीडिया के सामने बयान दिया-हमने जानबूझ कर उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर नहीं लगायी है. वे जेडीयू के नेता नहीं हो सकते. वे पार्टी के पद धारक हो सकते हैं नेता नहीं. नेता तो या तो नीतीश कुमार हैं या फिर आरसीपी सिंह.
उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बयान देकर स्टार बन गये अभय
नीतीश कुमार अपनी जिस पार्टी को अनुशासित पार्टी होने का तमगा देते रहे हैं उस पार्टी की पोल अभय कुशवाहा ने खोल दिया. मीडिया के सामने खुले तौर पर पार्टी के संसदीय बोर्ड को बेइज्जत करने वाले अभय कुशवाहा ऐसा करने के बाद स्टार बन गये. पटना की सड़कों पर आऱसीपी सिंह के स्वागत में कई होर्डिंग लगाने वाले कई दूसरे नेताओं ने आऱसीपी सिंह औऱ नीतीश कुमार के साथ अभय कुशवाहा की भी तस्वीर लगायी है. और नीतीश की अनुशासित पार्टी ये तमाशा देख रही है.
क्या है पूरा माजरा
अब सियासी गलियारे में सवाल ये उठ रहा है कि ये माजरा क्या है. आऱसीपी सिंह के सबसे बड़े सिपाहसलार अभय कुशवाहा ने तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक को खारिज करने की कोशिश की थी. अभय कुशवाहा के पहले के होर्डिंग में ललन सिंह तक की तस्वीर नहीं थी. उस होर्डिंग में जेडीयू सरकार में शामिल निर्दलीय मंत्री तक की तस्वीर लगायी गयी थी लेकिन ललन सिंह औऱ उपेंद्र कुशवाहा की नहीं. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष की बेईज्जती पर पार्टी बड़ी असहज हो गयी थी. लिहाजा होर्डिंग-बैनर में बाद में ललन सिंह की तस्वीर लगायी गयी.
लेकिन मूल सवाल ये है कि पार्टी की कलई खोल देने वाले अभय कुशवाहा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. जेडीयू के जानकार बताते हैं कि कार्रवाई की छोड़िये उन्हें समझाने या फटकार लगाने की औपचारिकता तक नहीं निभायी गयी. खुद नीतीश कुमार से मीडिया ने जब अभय कुशवाहा को लेकर सवाल पूछा था तो वे उसे ऐसे टाल गये जैसे ये कोई मामला ही नहीं है. कुल मिलाकर मैसेज ये गया कि अभय कुशवाहा जो कर रहे हैं उसमें पार्टी की सुप्रीमो तक की रजामंदी है. ऐसे में जेडीयू के दूसरे छोटे बड़े नेताओं ने वही राह पकड़ी जो अभय कुशवाहा ने पकड़ी थी.
आऱसीपी सिंह के स्वागत में पूरी पार्टी लगी है
लेकिन बात इतनी ही नहीं है. इसी 6 अगस्त को ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर पटना आये थे. उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. इसके लिए पार्टी की ओऱ से कोई दिशा निर्देश या पत्र जारी नहीं किया गया था. लेकिन आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए इंतजाम को जानिये. पार्टी के प्रदेश कार्यालय से बकायदा पत्र जारी हुआ है. प्रदेश कार्यालय सचिव संजय सिन्हा की ओर से जारी पत्र पूरे बिहार में जेडीयू के हर छोटे-बड़े नेता को भेजा गया है. लिखा है 16 अगस्त को आऱसीपी सिंह पटना आ रहे हैं, उनके स्वागत में शामिल होने पहुंचे. फर्स्ट बिहार के पास जेडीयू कार्यालय की ओर से जारी पत्र की कॉपी है.
सिर्फ पत्र ही जारी नहीं हुआ है. जेडीयू के प्रदेश कार्यालय का काम देखने वाले पदाधिकारियों की एक टीम हर जिले में चुन चुन कर पार्टी के नेताओं को फोन कर रही है. 16 अगस्त को आरसीपी सिंह आ रहे हैं उनके स्वागत में पूरे दमखम के साथ पहुंचे. अलग अलग टास्क दिये जा रहे हैं. जिसकी जितनी हैसियत है उतनी गाड़ी और आदमी के साथ पहुंचने को कहा जा रहा है. उन्हें टारगेट दिया जा रहा है और साथ में ये चेतावनी भी कि इस पर नजर रखी जायेगी कि वे पहले से तय करार के मुताबिक 16 अगस्त को गाड़ी औऱ आदमी लेकर पहुंचे या नहीं.
दिल्ली से आऱसीपी सिंह खुद मैनेजमेंट देख रहे
ये तमाम कवायद सिर्फ पटना से नहीं हो रही है. दिल्ली से खुद आऱसीपी सिंह औऱ उनके साथ रहने वाले लोग ताबडतोड़ कॉल कर रहे हैं. फर्स्ट बिहार से बात करते हुए जेडीयू के कई नेताओं ने स्वीकारा कि उनके पास आऱसीपी बाबू का कॉल आय़ा था. 16 अगस्त को मजबूती के साथ पहुंचने के लिए. दिल्ली में आरसीपी सिंह के साथ रहने वाले लोग का फोन एक मिनट भी खाली नहीं रह रहा है.
इस तमाशे के पीछे आऱसीपी सिंह हैं या कोई औऱ
ज्यादा दिनों की बात नहीं है जब जेडीयू में ये प्रचारित कराया गया कि आरसीपी सिंह अपने लेवल से सेटिंग करके केंद्र में मंत्री बन गये. नीतीश कुमार बहुत नाराज हैं और इस कारण उन्होंने जबर्दस्ती आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने को कहा औऱ ललन सिंह को अध्यक्ष बनाया. जेडीयू के बहुत सारे लोगों ने इस बात पर यकीन कर लिया. हो सकता है कि आऱसीपी सिंह ने बीजेपी से सेटिंग कर खुद को मंत्री बनवा लिया.
क्या नीतीश नहीं आरसीपी सिंह की पार्टी हो गयी है जेडीयू
लेकिन अब जो पटना में तमाशा हो रहा है. जिस तरीके से पूरी पार्टी को आऱसीपी सिंह के स्वागत के लिए झोंक दिया गया है. वो भी क्या आऱसीपी सिंह की सेटिंग है. तो इसका मतलब मान लिया जाना चाहिये कि नीतीश कुमार जिससे इतना नाराज हैं, जिसने उन्हें धोखा दिया वह जेडीयू पार्टी में नीतीश कुमार से ज्यादा ताकतवर हो गया. नीतीश कुमार इतने बेबस हो गये हैं कि जिन नेताओं को उन्होंने पार्टी चलाने की कमान सौंपी है यानि ललन सिंह औऱ उपेंद्र कुशवाहा, उन्हें जलील किया जा रहा है औऱ नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पा रहे हैं. जेडीयू पार्टी में अब एक पत्ता भी आऱसीपी सिंह की मर्जी से खड़कता है.
बस यही सवाल आपको तमाम वह कहानी बता देगा जो जेडीयू में पर्दे के पीछे खेला जा रहा है. आखिरकार कौन ये नहीं जानता है कि नौकरशाह से नेता बन गये आरसीपी सिंह के पास कितना बड़ा वोट बैंक है. किसे नहीं मालूम है कि जेडीयू का मतलब नीतीश कुमार है. आरसीपी सिंह के जरिये किसी को कुछ लाभ भी मिलना होगा तो वह नीतीश कुमार से ही मिलेगा. क्या ये मुमकिन है कि नीतीश कुमार जिससे नाराज हों उसे कोई लाभ सरकार या पार्टी में मिल जाये.
औऱ मौजूदा दौर की राजनीति में कोई बिना लालसा के दुआ सलाम तक नहीं करता. पटना की सड़कों पर अगर जेडीयू के नेता अपनी ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का जुलूस निकाल रहे हैं तो यकीन मानिये कि मौन सहमति ही सही उपर से ग्रीन सिग्नल जरूर है. वर्ना अगर नीतीश कुमार ने एक बार आंखें तरेरी होती तो आरसीपी सिंह के स्वागत में हो रहा सियासी तमाशा कब का समेटा जा चुका होता.
इस लंबी कहानी के अंत में एक जानकारी औऱ दे दें. पिछले 31 जुलाई को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदल दिया गया. लेकिन पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं बदला गया. फर्स्ट बिहार के पास जो खबर है उसके मुताबिक आऱसीपी सिंह ने अध्यक्ष पद छोडने से पहले चेतावनी दे डाली थी, पार्टी के तत्कालीन सिस्टम में कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिये. जेडीयू के नेता शायद ये खुशफहमी पाल सकते हैं कि आरसीपी सिंह ने ये चेतावनी भी नीतीश की मर्जी के बगैर दिया था.