रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
13-Dec-2023 01:09 PM
By First Bihar
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बैठक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता जातियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह करेंगे। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
जदयू के तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 29 दिसंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक निर्धारित की है। इस बैठक में पार्टी के सर्वोच्च नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।
वहीं, जदयू के इस बैठक को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई है कि इसमें हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों और आगामी चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसके बाद सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनावों में अभी करीब 6 महीने का समय है। हालांकि, इससे पहले दिल्ली में जदयू के नेताओं की बैठक बुला ली गई है। इस बैठक में विपक्षी दलों को एकजुट करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं। जदयू के नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार इस रैली से पीएम मोदी को चुनौती देंगे। एक दिन पहले ही जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार भी कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नीतीश कुमार को बुलाया है। जनता ने नीतीश के काम को देखकर उन्हें आमंत्रण दिया है। यह अच्छी बात है।
उधर, जदयू की यह बैठक लोकसभा चुनावों से पहले की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है। हालांकि, पार्टी की ओर से इसके एजेंडे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु, जानकार मानते हैं कि यह बैठक चुनावों का समय नजदीक आने को लेकर रणनीति बनाने और पार्टी लाइन को क्लियर करने को लेकर अहम हो सकती है।