ब्रेकिंग न्यूज़

महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पटना में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती JAMUI NEWS: स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी सलाइन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अब लौकहा बाजार तक चलेगी यह ट्रेन दो सगी बहनों से छेड़खानी करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट के 7 मामलों में फरार था राजा chaiti chhath 2025: अपनी देवरानी के साथ इमामगंज की विधायक दीपा मांझी कर रही छठ, खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत Indian in foreign jail: 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों में कैद, भारत सरकार क्या कर रही है? chaiti chhath 2025: सूर्योपासना के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे की निर्जला व्रत की हुई शुरुआत मंत्री संजय सरावगी ने जारी किया आदेश, राजस्व मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई Waqf Amendment Bill: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा को दी नसीहत, कहा..तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करें

बड़ी खबर: JDU-BJP की बातचीत टूटी, दिल्ली लौटे फडणवीस और भूपेंद्र यादव, सीटों के बंटवारे पर नहीं बनी बात

बड़ी खबर: JDU-BJP की बातचीत टूटी, दिल्ली लौटे फडणवीस और भूपेंद्र यादव, सीटों के बंटवारे पर नहीं बनी बात

02-Oct-2020 07:01 PM

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का घमासान चरम पर पहुंच गया है. जेडीयू से सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं होने के बाद पटना में कैंप कर रहे देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव वापस दिल्ली लौट गये हैं. बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया है, जिसके बाद उन्होंने देश की राजधानी की फ्लाइट पकड़ ली.




जेडीयू-बीजेपी में नहीं बनी सीटों के बंटवारे पर बात
बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि जेडीयू और बीजेपी में तल्खी लगातार बढती जा रही है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच कल से बात हो रही थी. FIRST BIHAR JHARKHAND ने कल ही बताया था कि बैठक के दौरान सीट बंटवारे पर दोनों पार्टियों के बीच काफी तल्खी हो गयी थी. इसके बाद अकेले चुनाव लड़ लेने की बात तक हो गयी थी. इसके बाद भी बातचीत हुई लेकिन सहमति नहीं बन पायी.




बीजेपी सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सीटों के बंटवारे की बात कह रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों वाली जेडीयू को अपने बराबर यानि 17 सीट दिया था. बीजेपी कह रही है कि विधानसभा चुनाव में उसी तर्ज पर बंटवारा हो यानि जेडीयू और बीजेपी बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़े. उधर नीतीश कुमार हर हाल में बड़े भाई की भूमिका चाहते हैं. यानि उन्हें बीजेपी से ज्यादा सीटें चाहिये.


मामला कई सीटों पर दावेदारी को लेकर भी उलझ गया है. दरअसल नीतीश कुमार ने बीजेपी की कई परंपरागत सीटों पर दावा ठोंक दिया है. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी की परंपरागत सीटों पर 2015 में चुनाव जीते आरजेडी के विधायकों को शामिल करा लिया. अब बीजेपी रही है कि वो अपने परंपरागत सीट को किसी हालत में नहीं छोड़ेगी.




जेडीयू और बीजेपी में हुई बातचीत में ये तमाम विवाद नहीं सुलझ पाये. लिहाजा बातचीत रूक गयी है. बीजेपी ने बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव को जेडीयू से बातचीत फाइनल करने भेजा था. लेकिन बीच में ही दोनों को वापस बुला लिया गया.


चिराग पासवान के हमले का भी असर
उधर चिराग पासवान ने आज नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोल दिया है. लोजपा के प्रवक्ता ने नीतीश कुमार की 7 निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा करार दिया. लोजपा ने कहा कि अगर उसकी सत्ता आयी तो वह 7 निश्चय में लूट की जांच करा कर लुटेरों को दंडित करेगी. लोजपा के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि चिराग पासवान नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करने जा रही है. जेडीयू बीजेपी की बातचीत रूकने का ये भी एक कारण बना है.


उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि अगर लोजपा की ओर से रामविलास पासवान बात कर रहे होते तो मामला कब का सुलझ गया होता. लेकिन अभी भी उम्मीद है. दो दिनों के भीतर सारे मामले सुलझा लिये जायेंगे.