BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Bihar Industry Land Offer : बिहार में मात्र 1 रुपये में मिलेगी जमीन, 31 मार्च 2026 तक करें आवेदन; सरकार का बड़ा ऑफर Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश RWD के 'कार्यपालक अभियंता' होंगे सस्पेंड ! लखीसराय में ठेकेदार- इंजीनियर गठजोड़ का बड़ा खुलासा...जारी कर दिय़ा था फर्जी सर्टिफिकेट, अब खुली पोल
11-Aug-2020 11:18 AM
DESK : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है. इस साल जन्माष्टमी पर दो शुभ योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा जन्माष्टमी पर बुध और सूर्य के इकट्ठे होने से बुधादित्य राजयोग भी बन रहा है. इस शुभ घड़ी में किए गए कार्यों में निश्चित तौर पर सफलता मिलती है. दूसरा, मंगल पर शनि की दृष्टि होने से कई राशियों को इसका लाभ मिलेगा. आइये जानते हैं कि जन्माष्टमी पर बुधादित्य राजयोग होने से किन राशियों को महालाभ मिलेगा .
मेष- मेष राशि वालों को इस वक्त जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी के मामले में लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी के योग भी बन सकते हैं. श्रीकृष्ण की पूजा करते वक्त अनार चढ़ाना ना भूलें
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को विदेश से धन की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही वाहन का सुख मिल सकता है. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. श्रीकृष्ण को अनानास का भोग जरूर लगाएं.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को भी बुधादित्य राजयोग धन लाभ दे सकता है. सेहत अच्छी होगी. रोगों से मुक्ति मिलेगी. धन लाभ भी होगा. श्रीकृष्ण को पूजा के वक्त नाशपाती या खीरा जरूर चढ़ाएं.
कर्क- कर्क राशि वालों की करियर में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं. नौकरी में उन्नति, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. श्रीकृष्ण का शहद से अभिषेक कर अमरूद जरूर चढ़ाएं
सिंह- सिंह राशि वालों को भी जमीन-जायदाद के मामले में लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश से फायदा होगा. लाल रंग का कोई भी फल चढ़ाने से आपको लाभ होगा. श्रीकृष्ण को लाल सिंदूर और बताशा भी चढ़ा सकते हैं.
कन्या- कन्या राशि वालों के काम बनेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. धन-दौलत और ऐश्ववर्य में बढ़ोतरी होगी. पार्टनरशिप में बिजनेस की तरक्की मिलेगी. श्रीकृष्ण को हरे रंग का आम चढ़ाएं. दूध में शहद घोलकर भगवान कृष्ण को जरूर अर्पित करें
तुला- तुला राशि वालों को धन और मकान का सुख मिल सकता है. नया वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं. विदेश यात्रा का भी सुख मिल सकता है. श्रीकृष्ण को कोई भी मिठाई अर्पित करें और साथ ही एक केला अवश्य चढ़ाएं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के बिगड़े काम बनेंगे. विवाह का योग बनेगा. नई नौकरी मिल सकती है. व्यापार में आ रही समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. शुभ मुहूर्त में भगवान को खजूर का भोग लगाए. इस राशि के लोग श्रीकृष्ण को गुड़ चढ़ाएं
धनु- धनु राशि में साढ़े साती चल रही है. धनु राशि वालों को कर्जों से मुक्ति मिल सकती है. लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत हो सकता है. कृष्ण को काले तिल पानी में घोलकर चढ़ाएं. साथ ही काले अंगूर भी चढ़ाएं.
मकर- मकर राशि वालों के बिगड़े काम बनेंगे. विदेश यात्रा से लाभ हो सकता है. मकर राशि में साढ़े साती की वजह से काफी परेशानी हो रही है. भगवान को पीले आम का भोग लगाने से समस्याएं हल होंगी. दही में शहद मिलाकर श्रीकृष्ण को चढ़ाने से दिक्कतें दूर होंगी.
कुंभ- कुंभ राशि वालों के जीवन में चल रही बाधाएं दूर होंगी. कुंभ राशि वाले भी साढ़े साती के कारण नौकरी और व्यापार की दिक्कतें झेल रहे हैं. इस राशि के जातक शुभ मुहूर्त में श्रीकृष्ण को लड्डू जरूर चढ़ाएं. साथ ही पपीता अर्पित करें.
मीन- मीन राशि वालों को धन-दौलत की प्राप्ति होगी. लंबे वक्त से अटके कार्य पूर्ण होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. श्रीकृष्ण को आम का रस जरूर चढ़ाएं. साथ ही केले से भगवान को भोग लगाएं.