ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Flight Cancellation: पटना से कई उड़ानें और ट्रेन टिकटें रद्द, भारत-पाक तनाव के बीच यात्रियों में चिंता बढ़ी Bihar News : शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत, चार जवान घायल Bihar News: NEET की परीक्षा देने गया छात्र पटना से लापता, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: गंभीर इल्जाम के बाद सहकारिता पदाधिकारी गिरफ्तार, पत्नी के खुलासे के बाद हैरान रह गए लोग Bihar crime News : मुजफ्फरपुर में घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष, बहनोई ने साले की कर दी निर्मम हत्या — पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा Major Gaurav Arya: ईरानी विदेश मंत्री को 'सूअर की औलाद' कहने पर भड़का ईरान, भारत ने दी सफाई — मेजर गौरव आर्या के बयान से मचा बवाल India Pakistan: साथियों को बचाते हुए शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज, गाँव में छाया मातम Bihar News: बिहार की महिलाएं निकलीं पुरुषों से ज्यादा हंसमुख, हंसी से भगाती हैं तनाव! रिपोर्ट में खुलासा Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल

जन अधिकार पार्टी की मांग, बेरोजगारों की जनगणना भी कराएं सरकार, तभी होगा बिहार का समावेशी विकास: राजू दानवीर

जन अधिकार पार्टी की मांग, बेरोजगारों की जनगणना भी कराएं सरकार, तभी होगा बिहार का समावेशी विकास: राजू दानवीर

08-Jan-2023 07:43 PM

PATNA: बिहार में जातिगत जनगणना का कार्य 7 जनवरी से शुरू हो गया है। यह काम दो चरणों में होगा। पहले चरण में घरों की गिनती होगी और दूसरे चरण में जातियों को गिना जाएगा। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने सरकार से बेरोजगारों की भी जनगणना कराये जाने की मांग कर दी है।


मीडिया से बातचीत करते हुए राजू दानवीर ने कहा कि सन 1931 में जातिगत जनगणना के बाद आज तक किसी सरकार ने इसकी हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन केंद्र सरकार की आनाकानी के बाद बिहार सरकार ने एक अच्छा कदम जातिगत सर्वेक्षण के रूप में उठाया है। लेकिन हम चाहते हैं कि जिस तरह से बेरोजगारी आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है वैसे मैं बेरोजगारों की भी जनगणना हो और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए भी सरकार कारगर कदम उठाए ना कि बेरोजगार युवाओं पर लाठियां भांजे। 


दानवीर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने रोजगार के नाम पर देशभर के युवाओं को ठगने का काम किया। नतीजा देश में बेरोजगारी की दर साल दर साल बेहद तेजी से बढ़ रही है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर सितंबर में 6.4% से बढ़कर अक्टूबर 2022 में 7.8% हो गई है।  बिहार का बेरोजगारी दर 11.4% है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि बेरोजगारों का भी जनगणना सरकार कराएं। 


वहीं दानवीर में पेपर लीक प्रकरण पर भी गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि आखिर क्या वजह है कि कोई भी एग्जाम बिना लीक या बिना किसी विवाद के संपन्न नहीं होता। यह गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इसलिए सरकार को इस दिशा में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और सरकार इस पर कठोर कदम भी उठाएं, हम उसकी मांग करते हैं। 


कड़ाके की ठंड को देखते हुए हिलसा में कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता नालंदा और खासकर हिलसा में विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर कंबल बांटेंगे। इस मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए राजू दानवीर ने कहा कि जातिगत सर्वेक्षण के साथ-साथ सरकार को बेरोजगारों की भी जनगणना करानी चाहिए। ताकि इसके आधार पर सरकार को बेरोजगारों की मदद के लिए वैज्ञानिक तरीके से कार्य करने में मदद मिले। 


इससे पहले राजू दानवीर ने हिलसा में कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया और कहा कि नए साल में भी जन अधिकार युवा परिषद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के मार्गदर्शन में सेवा और संघर्ष के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में हमने एक बार फिर से कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की है। 


दानवीर ने कहा कि यह अभियान हमने बीते साल भी चलाया था जिसमें सैकड़ों लोगों को हमने कंबल देकर उन्हें हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि जनता को जब जब जरूरत होगी हम उनकी सेवा को हमेशा तत्पर रहेंगे। कंबल वितरण अभियान के शुभारंभ के दौरान जन अधिकार युवा परिषद के कई नेता व कार्यकर्ता राजू दानवीर के साथ वहां मौजूद रहे, जो आने वाले दिनों में भी इस अभियान को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।